Doctor Assaulted by Private Ambulance Driver in Munger Hospital Emergency Ward इमरजेंसी वार्ड में तैनात डाक्टर व प्राइवेट एम्बुलेंस चालक के बीच नोकझोंक, हाथापाई, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsDoctor Assaulted by Private Ambulance Driver in Munger Hospital Emergency Ward

इमरजेंसी वार्ड में तैनात डाक्टर व प्राइवेट एम्बुलेंस चालक के बीच नोकझोंक, हाथापाई

कर नर्सिंग होम ले जाने से नाखुश डाक्टर ने प्राइवेट एम्बुलेंस चालक को बाहर निकालने दिया आदेश तब हुआ झगड़ा - चिकित्सक ने थाना को आवेदन देकर सिविल सर्जन औ

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 11 April 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
इमरजेंसी वार्ड में तैनात डाक्टर व प्राइवेट एम्बुलेंस चालक के बीच नोकझोंक, हाथापाई

मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बुधवार की रात करीब 10.30 बजे प्राइवेट एम्बुलेंस चालक द्वारा मरीज को बरगला कर प्राइवेट नर्सिंग होम ले जाने के मुद्दे पर ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर और प्राइवेट एम्बुलेंस चालक व मरीज के परिजन से जमकर नोक-झोंक व हाथापाई की घटना हुई। मारपीट की नौबत होते देख डाक्टर रौशन ने कोतवाली थाना को इसकी सूचना दी। सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हाथापाई कर रहा प्राइवेट एम्बुलेंस चालक वहां से फरार हो चुका था। हाथापाई की घटना से नाराज डाक्टर रौशन ने कोतवाली थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए अस्पताल उपाधीक्षक और सिविल सर्जन को घटना की जानकारी दी। हालांकि कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि सदर अस्पताल में डाक्टर के साथ हाथापाई की सूचना पर पुलिस देर रात अस्पताल पहुंची थी। लेकिन डाक्टर द्वारा नोंकझोंक के संबंध में अबतक किसी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है। अस्पताल उपाधीक्षक डा.रमण कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। इस संबंध में सिविल सर्जन से बातचीत की जाएगी। दूसरी ओर इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी कर रहे डाक्टर द्वारा कोतवाली थाना में हाथापाई व नोंकझोंक संबंधी लिखित आवेदन दिए जाने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने इस संबंध में एसपी से बात करने की बात कही है।

-----

तीन मरीज को नर्सिंग होम ले जाने के बाद हुई घटना

दरअसल बुधवार की रात 9 से 10 बजे के बीच इमरजेंसी वार्ड में शिवकुंड एवं चंडीस्थान के दो मरीज एडमिट हुए। दोनों मरीज का डाक्टर द्वारा वार्ड में इलाज किया जा रहा था। इस बीच वहां मौजूद प्राइवेट एम्बुलेंस चालक मो.नासिर एवं मो.मुस्ताक मरीज के परिजनों को बरगला कर बिना रेफर किए मरीज को निजी नर्सिंग होम ले गए। रात 10.30 बजे पूरबसराय की एक युवती तेज पेटदर्द की शिकायत लिए इमरजेंसी वार्ड पहुंची। युवती के परिजन को भी एम्बुलेंस चालक मो.नासिर बरगला कर नर्सिंग होम ले जाने के लिए प्रेरित कर रहा था। इस पर डाक्टर रौशन ने वहां मौजूद निजी सुरक्षा गार्ड को प्राइवेट एम्बुलेंस चालक को वहां से बाहर निकालने का आदेश देते हुए मरीज के परिजनों से कहा कि आपलोग दलाल के चक्कर में क्यों पड़ते हैं। यहां इलाज कराने आए हैं, तो इलाज कराइए। इस पर एम्बुलेंस चालक नासिर और उसका साथी मो.मुस्ताक डाक्टर से उलझ गया। महिला मरीज एम्बुलेंस चालक की परिचित थी। जिसे डाक्टर द्वारा दलाल कहे जाने पर मरीज के परिजन भी डाक्टर से उलझ गए।

----

निजी गार्ड द्वारा इमरजेंसी वार्ड से सभी को बाहर निकाल दिया गया। वार्ड के बाहर मरीज के परिजन के साथ तथाकथित दलाल एम्बुलेंस चालक मो.नासिर और मुस्ताक डाक्टर को गाली गलौज करने लगे। गाली गलौज सुनकर डाक्टर इमरजेंसी वार्ड के बाहर निकले। जहां एम्बुलेंस चालक व परिजन डाक्टर से उलझ गए और हाथापाई करने लगे। करीब दस मिनट तक डाक्टर और एम्बुलेंस चालक व परिजनों से नोंकझोंक व हाथापाई हुई। तत्पश्चात डाक्टर द्वारा कोतवाली थाना को सूचित किया गया। डा.रौशन ने बताया कि प्राइवेट एम्बुलेंस चालक मो.नासिर और मुस्ताक रोज रात में जबरन इमरजेंसी वार्ड में बैठता है। गंभीर बीमार मरीज के परिजनों को बरगला कर प्राइवेट नर्सिंग होम ले जाता है। पन्द्रह दिन पूर्व भी नासिर को उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में नहीं आने का निर्देश दिया था। डाक्टर का कहना है कि प्राइवेट एम्बुलेंस चालक है तो वह बाहर रहे, इमरजेंसी वार्ड के अंदर वह कैसे प्रवेश कर सकता है।

----

बोले सिविल सर्जन

इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी कर रहे डाक्टर के साथ प्राइवेट एम्बुलेंस चालक द्वारा हाथापाई की घटना बहुत गंभीर है। डाक्टर द्वारा थाना को लिखित आवेदन दिए जाने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं होना यह और भी गंभीर बात है। वह अवकाश पर हैं, अवकाश से लौटने पर इस मामले में एसपी से बातचीत करेंगे।

- डा.विनोद कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन, मुंगेर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।