Government Initiates Development Camps for Mahadalit Families in Munger महादलित टोलों के सभी परिवार तक प्रशासन पहुंचाएगा विकास योजनाओं का लाभ, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsGovernment Initiates Development Camps for Mahadalit Families in Munger

महादलित टोलों के सभी परिवार तक प्रशासन पहुंचाएगा विकास योजनाओं का लाभ

त बहुल पंचायत से होगा विकास शिविर का शुभारंभ मुंगेर, निज संवाददाता । सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए चलाई जा रही विकास योजनाओं से व

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 10 April 2025 03:33 AM
share Share
Follow Us on
महादलित टोलों के सभी परिवार तक प्रशासन पहुंचाएगा विकास योजनाओं का लाभ

मुंगेर, निज संवाददाता । सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए चलाई जा रही विकास योजनाओं से वंचित सभी महादलित परिवारों को विकास योजना से आच्छादित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत जिले के सभी महादलित बहुल पंचायत में प्रशासनिक स्तर पर विकास शिविर का आयोजन कर सरकार द्वारा महादलति समुदाय के लिए चलाई जा रही 22 प्रकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। डीएम मुंगेर अवनीश कुमार सिंह की देखरेख में सभी महादलित टोलों में विकास शिविर का आयोजन को लेकर माइक्रोप्लान तैयार किया गया है। पंचायत के आवास सहायक, पंचायत सचिव, पीआरएस, कृषि समन्वयक, विकास मित्र सहित सभी संबंधित अधिकारी की मौजूदगी में विकास शिविर आयोजित कर महादलित परिवारों को सभी योजनाओं से आच्छादित कराया जाएगा। शिविर में मौजूद अधिकारी महादलित परिवारों को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिए हर तरह का सहयोग करेंगे। विकास शिविर की मानिटरिंग प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी जबकि जिलास्तर पर डीएम खुद करेंगे। बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर 14 अप्रैल को डीएम की मौजूदगी में संग्रामपुर प्रखंड के महादलित बहुल कटियारी पंचायत से विकास शिविर का शुभारंभ होगा। जिसका उद्देश्य जिले के सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवार को विकास योजनाओं का लाभ दिलाना है।

----

जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

महादलित टोलों में संचालित विकास शिविर के माध्यम से महादलित परिवारों को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों का प्रशिक्षण बुधवार को समाहरणालय में डीएम की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें बताया गया कि विकास शिविर में कितने महादलित को कितनी योजना का लाभ शिविर में दिया गया इसकी प्रतिदिन समीक्षा रिपोर्ट विकास शिविर के कर्मचारी संबंधित बीडीओ और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। ओवरऑल संबंधित बीडीओ और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी की यह जिम्मेदारी होगी कि अपने प्रखंड के अधीन पड़ने वाले सभी महादलित परिवार तक योजना कालाभ पहुचाना सुनिश्चित करेंगे। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तीन माह के बाद फाइनल समीक्षा डीएम करेंगे।

-----

आवास, आयुष्मान, राशन कार्ड सहित सभी योजनाओं पर बल

महादलित परिवार के उत्थान के लिए सरकार द्वारा 22 प्रकार की योजनाएं संचालित हैं। शिविर के माध्यम से इन सभी 22 योजनाओं का लाभ महादलित परिवारों को उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर में महादलित परिवारों का आधार कार्ड, पीएम आवास, वास भूमि, बैंक पासबुक, लेबर कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना, कन्या विवाह योजना, नल जल योजना, बच्चों का विद्यालय में दाखिला, सुरक्षा बीमा योजना, विद्युत कनेक्शन, सतत जीविकोपार्जन हेतु जीविका समूह से आच्छादन, शौचालय का निर्माण के अलावा थानास्तर से किसी तरह के विवाद का निष्पादन भी शिविर के माध्यम से किया जाएगा।

----

बोले डीएम

महादलित परिवारों के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ ऐसे समुदाय के लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से महादलित गांवों में विकास शिविर का आयोजन प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है। जिसकी मानिटरिंग संबंधित बीडीओ और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी करेंगे। तीन माह के बाद जिलास्तरीय समीक्षा होगी। जिसमें योजना से कोई महादलित वंचित रहा तो इसका कारण भी संबंधित पदाधिकारी को बताना होगा। - अवनीश कुमार सिंह, डीएम, मुंगेर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।