अवैध गंगा बालू लदा बिना नंबर का ट्रैक्टर जब्त, प्राथमिकी दर्ज
मुंगेर में गंगा घाट से अवैध बालू उत्खनन का कार्य लगातार जारी है। हाल ही में, पुलिस ने बिना नंबर के एक ट्रैक्टर को जब्त किया, जिसमें 100 सीएफटी गंगा बालू लदा था। खनन निरीक्षक ने इसके खिलाफ प्राथमिकी...

मुंगेर, निज संवाददाता । गंगा घाट से अवैध तरीके से गंगा बालू का उत्खनन लगातार जारी है। खनन विभाग की छापेमारी के बाद भी गंगा बालू का अवैध उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार की शाम सफियासराय थानान्तर्गत डकरानाला के समीप से अवैध गंगा बालू लदा एक बिना नंबर के ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया। हालांकि इस दरम्यान ट्रैक्टर का चालक मौका देख कर फरार हो गया। इसकी सूचना पुलिस द्वारा खनन विभाग को दी गई। सूचना पर खनन निरीक्षक अभिमन्यु कुमार सफियासराय थाना पहुंचे। बिना नंबर वाले ट्रैक्टर पर 100 सीएफटी गंगा बालू लोड था। खनन निरीक्षक द्वारा बिना चालान के गंगा बालू को अवैध बताते हुए ट्रैक्टर के चेसिस नम्बर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। साथ ही 01 लाख रुपया जुर्माना निर्धारित किया गया। जिला खनन पदाधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि खनन निरीक्षक द्वारा सफियासराय थाना में अवैध गंगा बालू लदे एक बिना नंबर वाले ट्रैक्टर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। जिस पर 01 लाख रुपया भी निर्धारित किया गया है। चेसिस नंबर के आधार पर ट्रैक्टर मालिक की पहचान कराई जा रही है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।