गंगा बालू का अवैध खनन करते 01 जेसीबी 2 ट्रैक्टर जब्त
मुंगेर में गंगा बालू के अवैध खनन की शिकायत पर खनन विभाग ने महेशपुर घाट में छापेमारी की। इस दौरान 1 जेसीबी और 2 ट्रैक्टर जब्त किए गए। तीनों वाहनों पर कुल 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अवैध खनन...

मुंगेर, निज संवाददाता । गंगा बालू के अवैध खनन की शिकायत पर खनन विभाग की टीम ने मुफस्सिल थानान्तर्गत महेशपुर घाट में मंगलवार की अपराह्न करीब 3 बजे छापेमारी की। इस दौरान गंगा बालू के अवैध खनन में प्रयुक्त 01 जेसीबी व 02 ट्रैक्टर को जब्त करते हुए मुफस्सिल थाना के सुपुर्द करते हुए वाहनों के चेसिस नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जब्त तीनों वाहनों पर 12 लाख रुपया जुर्माना लगाया गया। जेसीबी पर 10 लाख रुपया एवं दोनों ट्रैक्टर पर एक-एक लाख रुपया जुर्माना लगाया गया है। जिला खनन पदाधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि छापेमारी करने महेशपुर घाट पहुंची टीम को देख अवैध खनन के कारोबार में जुटे लोग व वाहन चालक फरार हो गए। इस दरम्यान टीम ने गंगा बालू लदा 02 ट्रैक्टर व अवैध खनन में प्रयुक्त होने वाला 01 जेसीबी को जब्त कर लिया। जब्त जेसीबी व एक ट्रैक्टर बिना नंबर का है, जबकि एक ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर08ए 6632 है। जब्त तीनों वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर के आधार पर मुफस्सिल थाना में खान निरीक्षक मो.राशिद के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही तीनों वाहनों पर 12 लाख रुपया जुर्माना भी किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।