25% आरक्षण कोटा सुनिश्चित करें प्राइवेट विद्यालय संचालक, आपार कार्ड आईडी भी जरूरी: बीडीओ
जमालपुर में अप्रैल माह में प्राइवेट विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया चल रही है। सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है जिसमें 25 प्रतिशत आरक्षण कोटा और ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री (आपार) कार्ड...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि अप्रैल माह में प्राइवेट विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया जारी है। ऐसे में सूबे की सरकार ने नई गाइडलाइन के तहत प्राइवेट विद्यालयों में शतप्रतिशत अनुपालन कराने को लेकर निर्देश जारी किया है। खासकर, प्राइवेट विद्यालयों में 25 प्रतिशत आरक्षण कोटा के तहत बच्चों का नामांकन सहित ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री (आपार) कार्ड आईडी पर जोर दिया है। इधर, जमालपुर बीडीओ डॉ. प्रभात रंजन ने शहरी क्षेत्र के सभी प्राइवेट विद्यालयों के संचालकों के साथ बैठक की, तथा सरकार द्वारा प्राप्त आदेश-निर्देश की गाइडलाइन से अवगत कराया। बीडीओ ने कहा कि जिस किसी विद्यालय में आपार आईडी पेंडिंग हैं, उसे जल्द से जल्द बनवा लें। इससे न सिर्फ विद्यालय अपडेट हो जाएगा, बल्कि बच्चें भी डिजीटलाइजेशन होगा। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का आपार आईडी नहीं बन पा रहा है, उन्हें जन्म प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड को लेकर नगर परिषद जमालपुर जाएं, जहां जमालपुर प्रखंड से प्रतिनियुक्त कर्मचारी आपका सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस विद्यालय में 25 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त है, वहां इसकी सुविधा देनी होगी। अन्यथा वैसे चिन्हित विद्यालयों के विरुद्ध संज्ञान लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।