सीएम नीतीश कुमार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाए कार्यकर्ता: मुनीलाल
जमालपुर में जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया और सीएम नीतीश कुमार की उपलब्धियों की जानकारी दी गई। जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुनीलाल मंडल ने कहा कि...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर प्रखंड के जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक रविवार को प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में आयोजित की गयी। तथा सिंघिया, पड़हम, इंद्ररुख पश्चिमी पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया। तथा सीएम नीतीश कुमार की उपलब्धियां से अवगत कराया। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह 20सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष मुनीलाल मंडल ने कहा कि 2025 से 30 फिर से नीतीश की सरकार बने, इसके लिए हमें कार्यकर्ताओं को अभी से संगठनात्मक मजबूती जरूरी है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि विकास और सुशासन के आर्किटेक्ट हैं। ऐसे आर्किटेक्ट, जिन्होंने विकास की बुनियाद सिर्फ ईंट-पत्थरों से नहीं, बल्कि न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुशासन की ठोस नीतियों से रखी।
उन्होंने सूबे में सड़कों के महाजाल बिछाया है। शिक्षा, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं की बात हो, चाहे महिला सशक्तिकरण की बात हो, चाहे बेटियों को आगे बढ़ाने की बात हो, चाहे नौकरी-रोजगार की बात हो... ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जिस पर नीतीश कुमार ने काम ना किया हो। हमें एक एक घर में उनकी उपलब्धियों से अवगत कराना है। मौके पर दिनेश कुमार मंडल, संजय कुमार, सोहन मंडल, रोहित कुमार, विनय कुमार, राहुल कुमार, बालेश्वर चौधरी, गगन गुंजन चौरसिया, मंटू दास, गणेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।