रोजगार के लिए गये ऋण को समय पर करें वापस
असरगंज में बीडीओ तान्या की अध्यक्षता में ऋण वितरण शिविर आयोजित किया गया। बैंकों ने विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी। बीडीओ ने लाभुकों से समय पर ऋण वापस करने की अपील की। भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक ने...

असरगंज, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय में बीडीओ तान्या की अध्यक्षता में बुधवार को ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। बैंकों के प्रबंधकों ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना ,अटल पेंशन सहित अन्य ऋण योजना के बारे में जानकारी दी। बीडीओ ने लाभुकों से कृषि, व्यवसाय ,कुटीर उद्योग सहित अन्य योजनाओं के लिए ऋण लेने एवं समय पर ऋण वापस करने की अपील की। भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक सुबोध कुमार ने कहा कि बैंक रोजगार के लिए ऋण देने में तत्पर हैं। लाभुक ऋण का सदुपयोग कर समय पर वापस करें। इस अवसर पर एसबीआई, यूको बैंक विक्रमपुर, यूको बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण शाखा असरगंज एवं मासूमगंज के अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।