भैंस चराने के दौरान एक व्यक्ति गहरी तालाब में डूबा, डूबे व्यक्ति को निकालने का प्रयास जारी
सोमवार की शाम, खड़गपुर के गालिमपुर बहियार में एक व्यक्ति भैंस को नहलाते समय गहरे तालाब में डूब गया। गालिमपुर गांव के निवासी 48 वर्षीय बौकू यादव की खोजबीन की जा रही है, लेकिन गहरे पानी और बारिश के कारण...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार की शाम शामपुर थाना क्षेत्र के बहिरा पंचायत के गालिमपुर बहियार स्थित गहरे तालाब में भैंस धोने के क्रम में एक व्यक्ति डूब गया। तालाब में डूबे व्यक्ति को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गालिमपुर गांव निवासी 48 वर्षीय बौकू यादव गालिमपुर-भदौरा के बीच बहियार में भैंस चरा रहा था। इसी क्रम में सड़क किनारे बने एक बड़ा सा तालाब में वह भैंस को नहाने के लिए जैसे ही उतरा वह गहरे तालाब में डूब गया। आसपास के लोगों को जब जानकारी मिली कि बौकू यादव गहरे तालाब में डूब गया है। तो ग्रामीण गोताखोर की मदद से उसकी काफी खोजबीन किया लेकिन तालाब के अधिक गहरा होने और हाल में बारिश होने से अधिक पानी भर जाने से उसे तालाब से बाहर नहीं निकाला जा सका। परिजन और ग्रामीणों ने इसकी सूचना शामपुर पुलिस को दिया। जिसके बाद शामपुर पुलिस और डायल 112 को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ और प्रशिक्षित गोताखोर बुलाकर डूबे व्यक्ति को निकलवाने के प्रयास में जुटी है।
सामाचार लिखे जाने तक डूबे व्यक्ति को तालाब से नहीं निकाला जा सका है। इधर आसपास के ग्रामीणों को जब तालाब में एक व्यक्ति की डूबने की जानकारी मिली तो ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है। इधर परिजन भी काफी मायूस और शोकग्रस्त है। तालाब में डूबे व्यक्ति बौकू यादव को पत्नी के अलावा तीन पुत्र है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।