Munger Urban Development Engineers Face Workspace Challenges Amid Staff Shortage विकास कार्य के जिम्मेदारों के लिए बैठने तक का प्रबंध नहीं, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger Urban Development Engineers Face Workspace Challenges Amid Staff Shortage

विकास कार्य के जिम्मेदारों के लिए बैठने तक का प्रबंध नहीं

मुंगेर नगर विकास प्रमंडल के कार्यालय में मात्र एक कमरे में 16 कर्मी कार्यरत हैं, लेकिन बैठने के लिए पर्याप्त स्थान और शौचालय की सुविधा नहीं है। महिला इंजीनियरों को शौचालय के अभाव में कठिनाइयों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 27 April 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
विकास कार्य के जिम्मेदारों के लिए बैठने तक का प्रबंध नहीं

विकास कार्य के जिम्मेदारों के लिए बैठने तक का प्रबंध नहीं मुंगेर, निज संवाददाता। नगर विकास प्रमंडल का अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता का कार्यालय नगर निगम परिसर में एक कमरे में संचालित हो रहा है। जहां सहायक अभियंता और कनीय अभियंताओं के लिए बैठने तक का समुचित प्रबंध नहीं है। नगर निगम कार्यालय परिसर में मात्र 01 कमरे में संचालित होने वाला अधीक्षण अभियंता सह कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता और डाटा आपरेटर सहित 16 कर्मी कार्यरत हैं। परंतु इनके बैठने के लिए एक कमरा में मात्र 10 कुर्सियां और दो बड़ा टेबुल है। जबकि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सड़क, नाला, गली सहित विकास की अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन इन्हीं सहायक व जूनियर इंजीनियरों पर है। विकास कार्यों का प्राक्कलन तैयार करने से लेकर निगरानी करते हुए रिपोर्ट समर्पित करने की जिम्मेवारी जूनियर इंजीनियरों की है। लेकिन इन सबों के बैठने का प्रबंध नहीं रहने के कारण कार्य निष्पादन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर विकास प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता बताते हैं कि कई बार प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को व्यवस्थित कार्यालय बनाने के लिए आवेदन दिया गया है। लेकिन अब तक इस संबंध में किसी प्रकार का निर्देश उच्चाधिकारियों द्वारा नहीं मिल पाया है। जिस कारण एक ही कमरे में सभी कार्य संचालित करना मजबूरी है।

----

कार्यपालक सहित 4 सहायक व 6 कनीय अभियंता

नगर विकास प्रमंडल मुंगेर के अधीक्षण अभियंता सह कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में 01 कार्यपालक अभियंता के अलावा 04 सहायक अभियंता और 06 कनीय अभियंता और 01 डाटा आपरेटर कार्यरत है। अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में अधीक्षण अभियंता का पद रिक्त है। इसके अलावा 03 सहायक अभियंता 01 गुण नियंत्रक सहायक सहित कुल 16 कर्मी कार्यरत हैं। जिनके बैठने के लिए एक कमरे में मात्र 10 कुर्सियां है।

----

शौचालय के अभाव में महिला इंजीनियरों को परेशानी

नगर विकास प्रमंडल मुंगेर के कार्यालय में पिछले दिनों 04 नए जूनियर इंजीनियरों ने योगदान किया है। जिसमें प्रियंका कुमारी, अभय कुमार, अनुपम कुमार और धर्मेन्द्र कुमार शामिल हैं। जबकि सभी नए जेई को विकास कार्यों के निगरानी की जिम्मेवारी दे दी गई है। अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में 9 महिला इंजीनियर कार्यरत हैं। लेकिन शौचालय का प्रबंध नहीं रहने के कारण खासकर महिला इंजीनियरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

-----

बोले कार्यपालक अभियंता

कार्यालय की समस्या से प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को कई बार आवेदन देकर अवगत कराया गया है। इस संबंध में अब तक कोई विभागीय निर्देश नहीं मिला है।

- विनोद कुमार, कार्यपालक अभियंता, नगर विकास प्रमंडल, मुंगेर।

---

बोले उप नगर आयुक्त

नगर निगम के विकास कार्यों की देखरेख में लगे सभी 6 इंजीनियरों के लिए अलग रूम का प्रबंध करा दिया गया है। जहां सभी के लिए अलग केबिन का निर्माण कराया जा रहा है। -

हेमंत कुमार, उप नगर आयुक्त, नगर निगम मुंगेर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।