100 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
जमालपुर में आदर्श थाना पुलिस ने रामचंद्रपुर गांव में छापेमारी कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के पास से लगभग 100 लीटर देसी शराब और दो साइकिलें बरामद की हैं। एसएचओ राजेश कुमार...

जमालपुर। आदर्श थाना जमालपुर पुलिस ने रामचंद्रपुर गांव में छापेमारी कर दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के पास से करीब 100 लीटर देसी शराब भी बरामद की है। इस बावत एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रामचंद्रपुर गांव में नित्यदिन साइकिल सवार शराब तस्कर देसी शराब लेकर बिक्री करने पहुंचता है। सूचना पर ठिकानों पर गश्ती टीम ने छापेमारी की। पुलिस ने ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के टिकिया पारा निवासी स्व. राजकुमार मंडल का पुत्र मिथुन मंडल और दूसरा कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मेहद्दीपुर निवासी स्व. विंदेश्वरी गुप्ता का पुत्र जीतेंद्र गुप्ता मौके पर धराया।
पुलिस ने इनके पास से करीब 100 लीटर देसी शराब बरामद की, वहीं दो साइकिल भी जब्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।