City Rickshaw Accident Injures Two Teachers Near Saraiygarh सुपौल : सड़क हादसे में दो बीपीएसी शिक्षिका घायल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCity Rickshaw Accident Injures Two Teachers Near Saraiygarh

सुपौल : सड़क हादसे में दो बीपीएसी शिक्षिका घायल

सरायगढ़ में एनएच 327 ए पर एक सिटी रिक्शा पलटने से मिडिल स्कूल चांदपीपर की दो शिक्षिकाएं, सीमा परवीन और ममता कुमारी, गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह घटना बाइक को बचाने के दौरान हुई। दोनों शिक्षिकाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 10 May 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : सड़क हादसे में दो बीपीएसी शिक्षिका घायल

सरायगढ़। निज संवाददाता एनएच 327 ए पर सरायगढ़ गांव के पास सिटी रिक्शा पलटने से मिडिल स्कूल चांदपीपर के दो शिक्षिका घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मिडिल स्कूल चांदपीपर में कार्यरत बीपीएसी शिक्षिका सीमा परवीन और ममता कुमारी विद्यालय से छुट्टी होने के बाद सिटी रिक्शा पर सवार होकर भपटियाही बाजार जा रही थी। सरायगढ़ गांव के पास बाइक को बचाने के क्रम में सिटी रिक्शा अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। सिटी रिक्शा पर सवार दोनों शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया गया।

डॉक्टर एस के सत्या ने दोनों घायलों का इलाज किया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण दोनों घायल शिक्षिका को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। घटना में सिटी रिक्शा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना को लेकर भपटियाही थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।