Police Recover Stolen Silver and Brass Idols in Munger Juvenile Arrested भगवान के घर से चोरी: चांदी व पीतल की मूर्ति एवं पूजा की सामग्री बरामद, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPolice Recover Stolen Silver and Brass Idols in Munger Juvenile Arrested

भगवान के घर से चोरी: चांदी व पीतल की मूर्ति एवं पूजा की सामग्री बरामद

मुंगेर में वासुदेवपुर थाना पुलिस ने 14 अप्रैल को सुनील सिन्हा के घर से चोरी किए गए चांदी और पीतल की मूर्तियों को बरामद किया। एक विधि विरूद्ध किशोर को गिरफ्तार किया गया, जिसने चोरी का सामान एक सोनार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 17 April 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
भगवान के घर से चोरी: चांदी व पीतल की मूर्ति एवं पूजा की सामग्री बरामद

मुंगेर, निज संवाददाता। वासुदेवपुर थाना की पुलिस ने 14 अप्रैल को माधोपुर नयाटोला निवासी सुनील सिन्हा के घर से चोरी चांदी व पीतल की मूर्ति एवं पूजा की अन्य सामग्री मंगलवार को बरामद कर लिया। चोरी मामले में एक विधि विरूद्ध किशोर की संलिप्तता सामने आने पर उसे पकड़ कर पूछताछ की गई। जिसने चोरी का सामान एक सोनार के पास बेचने की बात कही। निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले सोनार कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर भिखारी निवासी राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सोनार के पास से चांदी का भगवान का आसन एवं मूर्ति बरामद कर लिया। गिरफ्तार सोनार राकेश कुमार को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। चोरी मामले में पकड़ाए विधि विरूद्ध किशोर को जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करने की बात थानाध्यक्ष ने कही।

वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि 14 अप्रैल की रात माधोपुर नयाटोला निवासी सुनील सिन्हा के घर स्थित मंदिर से पीतल की मूर्ति, चांदी का मुकुट 2 पीस, भगवान के उपर रखा जाने वाला चांदी का झाप, चांदी का आसन एवं पूजन सामग्री की चोरी कर ली गई थी। सुनील सिंहा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी सहित तकनीकी अनुसंधान कर जांच की गई। जांच के दौरान चोरी मामले में चंडिका स्थान निवासी एक विधि विरूद्ध किशोर की संलिप्तता सामने आई। पूछताछ में उसने रामपुर भिखारी स्थित सोनार के यहां चोरी का सामान बेचे जाने की बात कबूल की। तत्पश्चात पुलिस ने सोनार राकेश को गिरफ्तार किया। उसके पास से चांदी का आसन, मुकुट एवं झाप बरामद किया गया। गिरफ्तार सोनार को जेल भेज दिया गया है। विधि विरूद्ध किशोर को जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।