सद्भावना कप फुटबॉल टूर्नामेंट: मुंगेर ने गोरखपुर को हराकर फाइनल में बनाई जगह
मुंगेर की यंग स्टार मुबारकचक टीम ने सद्भावना कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में गोरखपुर को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। मो तौहीद अहमद ने 2 और मो सरफराज ने 1 गोल किया। इस जीत ने मुंगेर के खेल...

मुंगेर, एक संवाददाता। बरियारपुर टाउन क्लब द्वारा आयोजित सद्भावना कप फुटबॉल टूर्नामेंट में यंग स्टार मुबारकचक, मुंगेर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में टीम ने गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) की टीम को 3-1 से पराजित किया। ज्ञात हो कि, इसके पूर्व टीम ने क्वार्टर फाइनल में बांका की टीम को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
महदेवा मध्य विद्यालय के मैदान पर आयोजित किए जा रहे हैं इस मुकाबले में मुंगेर की टीम ने सेमीफाइनल के पूरे खेल के दौरान बेहतरीन तालमेल और छोटे-छोटे पासों का बेहतरीन नमूना प्रदर्शित करते हुए विपक्षी टीम को मात दी। खेल उद्घोषक महमूद आलम ने बताया कि, मुंगेर के जर्सी नंबर- 10 मो तौहीद अहमद ने 2 गोल और जर्सी नंबर- 17 मो सरफराज ने 1 गोल कर टीम को निर्णायक बढ़त दिलाते हुए जीत दिलाई।
इस जीत के साथ ही मुंगेर की टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। इससे मुंगेर के खेल प्रेमियों में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई है। मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मोहम्मद तौहीद अहमद को बेस्ट-22 पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर कोच मो सलाम, खेल प्रेमी फरमूद आलम, फैजान आलम, मो परवेज चांद, मो जैनुल आबेदीन, मो हैदर, संजय कुमार सिंह, सुदीप कुमार गुप्ता, प्रवीण शंकर सिंह, भवेश कुमार सिंह और शशि मोहन सिंह सहित अन्य लोगों ने खिलाड़ियों को बधाई दी है। इसके साथ ही सभी ने आगामी फाइनल मैच में मुंगेर टीम की जीत और चैंपियन बनने की कामना करते हुए इस सफलता का श्रेय कोच मो सलाम और खिलाड़ियों की मेहनत को दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।