3-Year-Old Boy Found Wandering in Muzaffarpur Reunited with Parents अतरदह का बच्चा भटकते हुए पहुंचा अघोरिया बाजार, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur News3-Year-Old Boy Found Wandering in Muzaffarpur Reunited with Parents

अतरदह का बच्चा भटकते हुए पहुंचा अघोरिया बाजार

मुजफ्फरपुर के अघोरिया बाजार में शुक्रवार सुबह तीन वर्षीय बच्चा भटकता मिला। उसने अपने माता-पिता के नाम बताए। स्थानीय लोगों ने उसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। तीन घंटे बाद, उसके माता-पिता उसे पहचानने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 16 May 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
अतरदह का बच्चा भटकते हुए पहुंचा अघोरिया बाजार

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार में शुक्रवार सुबह तीन वर्षीय एक बच्चा भटकता हुआ मिला। वह अपने पिता का नाम अनिल कुमार और मां का नाम कंचन देवी बता रहा था। इसके बाद स्थानीय वार्ड पार्षद व अन्य लोगों ने उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की। इसके तीन घंटे के बाद उसके माता-पिता अघोरिया बाजार पहुंचे और बच्चे की पहचान की। बताया कि वे अतरदह आनंद मार्ग के रहने वाले हैं। उनका बेटा समीर कुमार घर से निकलकर भटकते हुए यहां पहुंच गया। स्थानीय वार्ड पार्षद पति संतोष कुमार ने बताया कि उसकी मां सब्जी लेने जा रही थी।

इसी बीच रास्ते में बच्चे को रोते हुए देखा। आसपास के लोगों से बच्चे के बारे में पूछने पर सभी ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया। इसके बाद वह घर लेकर आ गई। वहीं, पहचान होने के बाद बच्चा को उनके मां और पिता के हवाले कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।