Bihar Job Scam Youths Duped by Cyber Fraudsters in Muzaffarpur बिहार पुलिस, रेलवे, बिजली कंपनी में नौकरी के नाम पर ठगी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar Job Scam Youths Duped by Cyber Fraudsters in Muzaffarpur

बिहार पुलिस, रेलवे, बिजली कंपनी में नौकरी के नाम पर ठगी

मुजफ्फरपुर में तीन युवकों के साथ नौकरी के नाम पर ठगी हुई है। साइबर ठगों ने फर्जी लिंक के जरिए एक लाख से डेढ़ लाख रुपये की ठगी की। युवकों ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की है। आर्थिक अपराध इकाई ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 25 May 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
बिहार पुलिस, रेलवे, बिजली कंपनी में नौकरी के नाम पर ठगी

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिहार पुलिस, रेलवे और बिजली कंपनी में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। मुजफ्फरपुर के तीन युवक साइबर फ्रॉड के झांसे में आये हैं। इनके प्रोफाइल के हिसाब से नौकरी के लिए अवैध लिंक का बनाकर ऑफर भेज मोटी रकम बैंक खाता से उड़ी ली है। इस संबंध में तीनों युवकों ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की है। जांच के लिए साइबर थाना को आर्थिक अपराध इकाई ने निर्देश दिया है। मुजफ्फपुर के अलावा शिवहर के दो और दरभंगा का भी एक युवक ठगा गया है। साहेबगंज के धनैया के बीए के छात्र अमित पटेल और निजामत के अंकुश पासवान से रेलवे के ग्रुप डी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गयी है।

दोनों को फर्जी ऑफर युक्त लिंक भेजकर इनके बैंक खाते से एक-एक लाख रुपये उड़ा लिए गए। जबकि, कटरा थाना के धनौर निवासी अमित सिंह से भी बिहार पुलिस में सिपाही बनाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी की गई। पहले एक हजार का रजिस्ट्रेशन कराया, फिर डेढ़ लाख उड़ाए अमित सिंह ने बताया कि उसने नौकरी तलाशने वाली बेवसाइट पर अपनी आईडी बनाई हुई है। बिहार पुलिस में सिपाही के लिए भी आवेदन किया था। लेकिन लिखित परीक्षा पास नहीं की। बीते सप्ताह उसे एक कॉल आया। खुद को जॉब कंसल्टेंट बताया। अपना एक बेवसाइट का नाम भी बताया, जो बिहार पुलिस से मिलता जुलता नाम से बना था। उस पर एक लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया। फीस के नाम पर एक हजार रुपये लिये। इसके करीब दो घंटा बाद खाता से चार बार में डेढ लाख रुपये उड़ गए। फिर साइबर अपराध की पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत की। छह बार में खाता से उड़ायी गयी राशि वहीं साहेबगंज के निजाम के अंकुश पासवान ने बताया कि वह भी ग्रुप-डी के लिए अर्जी दिया था। लेकिन, नौकरी नहीं मिली। एक जॉब वाली बेवसाइट पर आईडी बनाई हुई थी। बीते गुरुवार को एक युवक ने कॉल किया और बताया कि आप रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक हैं। आपने आईडी भी बनाई है। एक लिंक भेज रहे हैं। उसमें अपना बॉयोडाटा भरें। नौकरी मिलेगी। भेजे गए लिंक पर बॉयोडाटा भरा और खाता से छह बार में एक लाख रुपये उड़ा लिये गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।