17 तक भरा जाएगा भेजा विशेष परीक्षा का फॉर्म
मुजफ्फरपुर में बीआरए बिहार विवि में स्नातक की विशेष परीक्षा पार्ट-2 का फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फॉर्म 17 अप्रैल तक भरे जाएंगे, जबकि विलंब शुल्क के साथ 18 से 21 अप्रैल तक भी भरे जा...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में स्नातक की विशेष परीक्षा पार्ट-2 का फॉर्म भरा जाना शुरू हो गया है। परीक्षा फॉर्म 17 अप्रैल तक भरा जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबा लाल पासवान ने इसकी जानकारी दी। बताया कि विलंब शुल्क के साथ छात्र 18 से 21 अप्रैल तक फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की तारीख में बदलाव नहीं किया जाएगा। उधर, पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए शुक्रवार को एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया। यूएमआईएस कोआर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि पीजी थर्ड सेमेस्टर में 9015 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा 21 अप्रैल से होगी। इसके साथ बीएड परीक्षा के लिए भी सेंटर बना दिया गया है। इसके लिए 11 केंद्र बनाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।