BRABU Admission Committee Meeting to Discuss Undergraduate Admissions and Seat Increase विवि में एडमिशन कमेटी की बैठक आज, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBRABU Admission Committee Meeting to Discuss Undergraduate Admissions and Seat Increase

विवि में एडमिशन कमेटी की बैठक आज

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू की एडमिशन कमेटी की बैठक गुरुवार को होगी। इसमें स्नातक दाखिले, कोटे में दाखिला, सीट वृद्धि और फीस समानता पर चर्चा होगी। कई कॉलेजों ने स्नातक में सीट बढ़ाने की मांग की है। बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 23 April 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
विवि में एडमिशन कमेटी की बैठक आज

मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में एडमिशन कमेटी की बैठक गुरुवार को होगी। बैठक में स्नातक में होने वाले दाखिले पर चर्चा की जायेगी। अध्यक्षता कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय करेंगे। बैठक में कोटे में दाखिले का मुद्दा भी उठेगा। तय किया जाएगा कि किस-किस कोटे में दाखिला लिया जाएगा। बैठक में स्नातक और पीजी में सीटों की वृद्धि का प्रस्ताव रखा जायेगा। कई कॉलेजों ने स्नातक में सीट वृद्धि करने की मांग विवि प्रशासन से की है। फीस समानता का भी मुद्दा उठाया जायेगा। बैठक में यह तक किया जाएगा कि जिन कॉलेजों की संबद्धता खत्म होनेवाली है, उन्हें एडमिशन पोर्टल पर डालना है या नहीं। इसके अलावा एप से अधिक से अधिक आवेदन हो इसपर भी चर्चा होगी। जिन कॉलेजों ने सीट बढ़ाने की मांग की है उनके यहां आधारभूत संरचना है या नहीं इसपर भी चर्चा की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।