BRABU PG Admission First Merit List Updates for 6401 Students Second List on March 3 बीआरएबीयू: पीजी में 6401 छात्रों ने लिया दाखिला, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBRABU PG Admission First Merit List Updates for 6401 Students Second List on March 3

बीआरएबीयू: पीजी में 6401 छात्रों ने लिया दाखिला

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू में पीजी दाखिले की पहली मेरिट लिस्ट का नामांकन शुक्रवार को समाप्त हो गया। 6401 छात्रों का नाम पोर्टल पर अपडेट हुआ है। 10,885 छात्रों का चयन किया गया था। दूसरी मेरिट लिस्ट तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 28 Feb 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
बीआरएबीयू: पीजी में 6401 छात्रों ने लिया दाखिला

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में चल रही पहली मेरिट लिस्ट का पीजी दाखिला शुक्रवार को समाप्त हो गया। शाम चार बजे तक 6401 छात्रों का नामांकन पोर्टल पर अपडेट हो चुका था। हालांकि, विवि की तरफ कॉलेजों को कहा गया है कि अगर किसी छात्र का नामांकन पोर्टल पर अपडेट होना बाकी रह गया हो तो वह उसे शनिवार को अपडेट कर सकते हैं। शनिवार के बाद छात्र का नामांकन पोर्टल पर अपडेट नहीं होगा। बीआरएबीयू में पहली मेरिट लिस्ट में 10 हजार 885 छात्रों का चयन किया गया था। पीजी में 11 हजार सीटों पर छात्रों का दाखिला लिया जाना है। अबतक एमए में 4145, एमकॉम में 873 और एमएससी में 1383 दाखिले हुए हैं। पहली मेरिट लिस्ट के बाद तीन मार्च को दूसरी मेरिट लिस्ट निकलेगी। बाकी बची सीटों पर दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी।

सूत्रों ने बताया कि दूसरी मेरिट लिस्ट के बाद विषय बदलने वाले छात्रों का भी दाखिला लिया जायेगा। बीआरएबीयू में पीजी दाखिले में चार वर्षीय बीएड करने वाले छात्रों का भी दाखिला लिया जायेगा। कई छात्र विषय बदलकर दूसरे विषय में जाना चाहते हैं। दूसरी मेरिट लिस्ट या इसके बाद इन छात्रों का दाखिला लिया जायेगा।

26 हजार छात्रों ने किया था आवेदन

बीआरएबीयू में पीजी में दाखिले के लिए 26 हजार 297 छात्रों ने आवेदन किया था। सबसे ज्यादा आवेदन इतिहास विषय में आये थे। इतिहास विषय में 3888 छात्रों ने आवेदन किये थे। विज्ञान संकाय में जूलॉजी विषय के लिए सबसे अधिक आवेदन आये थे। जूलॉजी विषय के लिए 2300 छात्रों ने आवेदन किये थे। सबसे कम परसियन, बांग्ला और मार्केटिंग विषयों में आये थे। पीजी के लिए अंतिम आवेदन 25 जनवरी तक लिया गया था।

मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद सुधार को पहुंचे

पीजी में मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद कई छात्र नाम, जाति और अंक में सुधार को पहुंचे थे। पश्चिम चंपारण के साठी के एक छात्र ने कहा कि वह ओबीसी वर्ग का है, लेकिन आवेदन में उसका नाम सामान्य वर्ग में आ गया है। सामान्य वर्ग में आने पर उसका नाम मेरिट लिस्ट में नहीं आया है। कई अन्य छात्र भी नाम और अंक सुधरवाने के लिए विवि पहुंचे थे। पीजी मेरिट लिस्ट में होमसाइंस में भी छात्रों के नाम जारी कर दिये गये थे। हालांकि, नामांकन समिति की बैठक में तय किया गया कि होमसाइंस में सिर्फ छात्राओं का ही दाखिला होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।