भवन का काम अधूरा देख नाराज हुए सीएस
गायघाट के केवटसा स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर अजय कुमार ने अधूरे भवन के कार्य पर स्वास्थ्य प्रबंधक से जवाब-तलब किया। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक...

गायघाट। केवटसा स्थित अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र का सिविल सर्जन डॉक्टर अजय कुमार ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। भवन का कार्य अधूरा देखकर स्वास्थ्य प्रबंधक भास्कर शर्मा से जवाब-तलब किया। पांच जनवरी को भवन का उद्घाटन किया गया, लेकिन अभी तक भवन के अंदर का कार्य पूरा नहीं हो सका है। उन्होंने हेल्थ मैनेजर से अविलंब आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड को सभी वस्तु स्थिति की जानकारी देते हुए रिपोर्ट भेजने को कहा। उल्लेखनीय है कि मामले को लेकर प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह ने डीएम से शिकायत की थी। इसके बाद गायघाट समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। गंदगी देख हेल्थ मैनेजर को कड़ी फटकार लगाई।
एईएस को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एनजी रब्बानी, आयुष चिकित्सक किशोरी पासवान, चंदन कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।