वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ प्रतिरोध मार्च 12 को
मीनापुर में भाकपा अंचल परिषद की बैठक हुई, जिसमें वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ 12 अप्रैल को प्रतिरोध मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। महंगाई, बेरोजगारी और कृषि संकट के खिलाफ आंदोलन करने का भी निर्णय लिया...

मीनापुर। टेंगरारी पंचायत भवन में सोमवार को भाकपा अंचल परिषद की बैठक हुई। इसमें वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ 12 अप्रैल को प्रतिरोध मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा महंगाई, बेरोजगारी और कृषि संकट के खिलाफ आंदोलन करने और 24-25 मई को घोसौत में अंचल सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। 14 अप्रैल को चांदपरना में पार्टी द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाने और भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने को लेकर 28 अप्रैल को प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन करने की घोषणा की गई। इस मौके पर रामएकबाली राय, राज्य सचिव मंडल सदस्य अजय कुमार, शिवजी प्रसाद, जगदीश गुप्ता, भिखारी यादव, प्रो. लक्ष्मीकांत, रामकिशोर शर्मा, संजय कुमार और दरोगा प्रसाद मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।