कुम्हरौली ने रीगा को 2-0 गोल से हराया
पुपरी के राजबाग युवा संस्थान द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे मैच में कुम्हारौली की टीम ने रीगा को 2-0 से हराया। कुम्हारौली के गोलकीपर मो. ताबिश को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला।...
पुपरी। राजबाग युवा संस्थान पुपरी के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे मैच में मंगलवार को कुम्हारौली की टीम ने रीगा की टीम को दो-शून्य गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कुम्हरौली टीम के गोलकीपर मो. ताबिश को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। इसे टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन नारायण ठाकुर ने कप प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पूर्व राजबाग युवा संस्थान के संस्थापक अतुल कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता नारायण ठाकुर, सचिदानंद सिन्हा एवं संतोष दास ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। 14 अप्रैल से प्रारंभ फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसका फाइनल मुकाबला 20 अप्रैल खेला जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।