प्रवेशोत्सव के तहत कक्षा 1 में चला नामांकन अभियान
प्रवेशोत्सव के तहत चांदपुरा उर्दू और अन्य विद्यालयों में नामांकन अभियान चलाया गया। डीएम रिची पाण्डेय ने कहा कि बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन प्रशासन की प्राथमिकता है। अभियान में अभिभावकों को जागरूक...

परिहार। प्रवेशोत्सव के तहत मंगलवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय चांदपुरा उर्दू, प्राथमिक विद्यालय बाया चौक, प्राथमिक विद्यालय खुद्दी बखारी सहित विभिन्न विद्यालयों में नामांकन अभियान चलाया गया। यह अभियान डीएम रिची पाण्डेय के निर्देश पर शिक्षा विभाग एवं प्रथम संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इसके तहत उत्साह पूर्ण माहौल में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कक्षा एक में छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया गया। डीएम रिची पाण्डेय ने कहा कि बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन एवं उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। इसके लिए प्रशासन द्वारा निरंतर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डीपीओ सुभाष कुमार ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन दर को बढ़ाना और प्रत्येक बच्चे को स्कूल से जोड़ना है अभियान के अंतर्गत शिक्षा विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर अभिभावकों को जागरूक किया गया और बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया गया। प्रथम संस्था ने भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अभिभावकों और बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं नामांकन कार्य में सहयोग प्रदान किया। अभियान के सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं।
अनेक विद्यालयों में नामांकन की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार ने कहा हमारे लिए हर एक बच्चा महत्वपूर्ण है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह पाए। अभियान में प्रथम संस्था के प्रखंड समन्वयक वीरेंद्र कुमार, प्रधानाध्यापक कुमार चंद्र भूषण, शिक्षक अब्दुल कलाम, गुलाम ताहा, हाजरा खातून, फातमा खातून, रुचि उपाध्याय, राखी सिंह, प्रियंका, मो. साकिर हुसैन, नूपुर, यशवंत, अजित, मुकेश, सीमा सहित अन्य शिक्षकगणों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।