Celebration of Enrollment Festival in Government Schools of Sitamarhi स्कूलों में नये नामांकन लेने वाले बच्चों का फूल-माला व टॉफी से किया स्वागत, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsCelebration of Enrollment Festival in Government Schools of Sitamarhi

स्कूलों में नये नामांकन लेने वाले बच्चों का फूल-माला व टॉफी से किया स्वागत

सीतामढ़ी में मंगलवार को सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव का आयोजन हुआ। डीएम रिची पाण्डेय की अगुवाई में नए छात्रों का स्वागत गुब्बारों और रंगोली से किया गया। अभिभावकों को स्कूल की सुविधाओं से अवगत कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 16 April 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में नये नामांकन लेने वाले बच्चों का फूल-माला व टॉफी से किया स्वागत

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सरकारी स्कूलों में मंगलवार को प्रवेशोत्सव अभियान को लेकर उत्सवी माहौल देखा गया। डीएम रिची पाण्डेय के नेतृत्व में मंगलवार को एक दिवसीय प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूलों में नए नामांकन लेने वाले बच्चों के स्वागत के लिए विद्यालय परिसर को आकर्षक गुब्बारों एवं रंगोली से सजाया गया था। स्कूलों में नामांकन के बाद बच्चों का स्वागत फूल माला एवं टॉफी से भी किया गया। इस दौरान बच्चों एवं अभिभावकों में काफी उत्साह देखा गया। स्कूल में आने वाले अभिभावकों को विद्यालय में मिल रही सुविधाओं से भी अवगत कराया गया। इस दौरान जिला से लेकर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भ्रमणशील रहे। इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता डीपीओ रिशु राज सिंह ने बेलसंड एवं परसौनी प्रखंड के विभिन्न स्कूलों का जायजा लिया। इस दौरान विद्यालय के पोषक क्षेत्र में घूम रहे बच्चों एवं अभिभावकों से बात कर स्कूल में नामांकन भी कराया। इस दौरान एसआरपी संजय कुमार मधु भी उनके साथ थे। वही बाजपट्टी प्रखंड में बीईओ सह बीडीओ संदीप सौरभ ने भी स्कूलों में चल रहे प्रवेशोत्सव का जायजा लिया। उन्होंने अभिभावकों को स्कूलों की व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया। मध्य विधालय बसहा कन्या में जहां नव नामांकित बच्चों का स्वागत टॉफी एवं माला से किया गया, वही मध्य विद्यालय कुरथहिया में रंगोली बना कर बच्चों का स्वागत करते देखा गया। इस संबंध में एसआरपी संजय कुमार मधु ने बताया कि विशेष नामांकन अभियान के तहद साक्षरता कर्मियों द्वारा 3,130 बच्चों का नामांकन कराया गया है। इस पखवाड़ा में शिक्षा सेवकों ने घर घर जा कर सर्वे कर लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया है। उधर बीईपी के संभाग प्रभारी राजीव रौशन ने बताया कि जिले के स्कूलों में संचालित विशेष नामांकन पखवाड़ा प्रवेशोत्सव अभियान के तहत कक्षा एक में बच्चों का हुए नये नामांकन का प्रखंडवार आंकड़ा का समेकन किया जा रहा है।

बच्चों को मिठाई और शैक्षणिक सामग्री प्रदान की गई : जिले के बेलसंड प्रखंड के सौली मध्य विद्यालय में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक हेमंत कुमार सिंह व संचालन पिरामल फाउंडेशन प्रोग्राम लीडर अभिषेक राज ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। साथ ही सरस्वती वंदना के साथ कार्याक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर नवप्रवेशित छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत व कविता पाठ किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी बच्चों को मिठाई और शैक्षणिक सामग्री प्रदान की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।