Delivery Boy Robbery Gang in Muzaffarpur Police Yet to Identify Suspects After 15 Days डिलेवरी ब्वॉय से लूटपाट करने वाला गिरोह नहीं हो सका चिह्नित, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDelivery Boy Robbery Gang in Muzaffarpur Police Yet to Identify Suspects After 15 Days

डिलेवरी ब्वॉय से लूटपाट करने वाला गिरोह नहीं हो सका चिह्नित

मुजफ्फरपुर में डिलेवरी ब्वॉय से लूटपाट करने वाले गिरोह को 15 दिन बाद भी पुलिस पहचान नहीं कर पाई है। स्थानीय लोगों ने स्मैकिया गिरोह पर शक जताया है। पिछले कुछ महीनों में दर्जनों डिलेवरी ब्वॉय से लूटपाट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 16 April 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
डिलेवरी ब्वॉय से लूटपाट करने वाला गिरोह नहीं हो सका चिह्नित

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डिलेवरी ब्वॉय से लूटपाट करने वाले गिरोह को 15 दिन बाद भी अहियापुर पुलिस चिह्नित नही कर सकी है। यह हाल तब है जब स्थानीय लोग और पीड़ितों ने लोकल स्मैकिया गिरोह पर लूटपाट करने का शक जताया था। बताया गया कि अहियापुर थाना के शेखपुर ढाब और बैरिया इलाके में कुछ माह के भीतर दर्जनों डिलेवरी ब्वॉय से लूटपाट की गई।

पीड़ितों का आरोप है कि एफआईआर और सीसीटीवी फुटेज जांच तक कार्रवाई सिमट कर रह गई है। वहीं, अहियापुर थानेदार रोहन कुमार का कहना है कि लूटपाट के मामले में जांच चल रही है। जल्द ही घटना में शामिल शातिरों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। जानकारी हो कि 31 मार्च की रात ऑनलाइन पिज्जा आर्डर कर शेखपुर ढाब में 50 मीटर की दूरी पर दो डिलेवरी ब्वॉय के साथ मारपीट और लूटपाट की गई थी। मामले को लेकर दोनों पीड़ितों ने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में दोनों पीड़ितों ने बताया था कि कुछ माह में दर्जनों डिलेवरी ब्वॉय से लूटपाट की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।