राज्य के 11 सदर अस्पतालों में जून में शुरू होगा डीएनबी कोर्स
बिहार के 11 सदर अस्पतालों में जून से डीएनबी कोर्स शुरू होगा, जिसमें मुजफ्फरपुर भी शामिल है। इन अस्पतालों में चार-चार सीटों पर कोर्स चलेंगे। मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में पीडिया विभाग में डीएनबी कोर्स के...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे के 11 सदर अस्पतालों में जून महीने से डीएनबी (डिप्लोमा इन नेशनल बोर्ड) कोर्स शुरू होगा। इन जिलों में मुजफ्फरपुर भी शामिल है। नेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड ऑफ मेडिकल साइंसेज में इन सदर अस्पतालों में डीएनबी कोर्स शुरू करने की स्वीकृति अंतिम चरण हैं। अप्रैल महीने में इसका पत्र राज्य स्वास्थ्य विभाग को मिल जायेगा। जिन अस्पतालों में यह कोर्स शुरू होगा, उनमें मुजफ्फरपुर, मुंगेर, सारण, वैशाली, मधुबनी, शिवहर, बांका, भागलपुर, नवादा, सिवान और अररिया शामिल हैं।
इन सभी सदर अस्पतालों में चार-चार सीटों पर डीएनबी कोर्स शुरू होगा। सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर के प्रबंधक प्रवीण कुमार का कहना है कि मुजफ्फरपुर में पीडिया विभाग में डीएनबी कोर्स खोलने के लिए निरीक्षण हो चुका है। अब बोर्ड से स्वीकृति आनेवाली है। कोर्स खुलने के बाद यहां छात्रों की पढ़ाई होगी। डीएनबी कोर्स एमएस और एमडी के समतुल्य होता है।
दो साल से चल रही डीएनबी कोर्स खोलने की प्रक्रिया
सदर अस्पतालों में डीएनबी कोर्स खोलने की प्रक्रिया चल रही है। सूबे के कई सदर अस्पतालों यह कोर्स चल भी रहे हैं। जिन सदर अस्पतालों में यह कोर्स चल रहे हैं उनमें मोतिहारी सदर अस्पताल, सीतामढ़ी, गोपालगंज, समस्तीपुर, बेगूसराय शामिल हैं। मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में पीडिया के साथ गायनी में भी डीएनीबी कोर्स खुलना है, लेकिन पहले पीडिया में यह कोर्स खोला जायेगा।
मेडिकल कॉलेज में भी खुलेगा कोर्स
श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में भी माइक्रोबायोलॉजी और नेत्र विभाग में डीएनबी कोर्स खोलने की प्रक्रिया चल रही है। माइक्रोबायोलाजी में डीएनबी कोर्स खोलने के लिए शुक्रवार को दिल्ली से टीम आने वाली है। मेडिकल कॉलेज में भी चार-चार सीटों पर कोर्स खुलेंगे। मेडिकल कॉलेज के साथ सुपर स्पेशियलिटी में भी प्लास्टिक सर्जरी और न्यूरो में डीआरएनबी कोर्स खोलने की तैयारी की जा रही है।
नीट पीजी से होगा डीएनबी में दाखिला
सदर अस्पतालों में डीएनबी कोर्स में दाखिला नीट पीजी से होगा। इस साल नीट पीजी की दूसरी परीक्षा में जो छात्र चयनित होंगे, उनका ही दाखिला डीएनबी कोर्स में होगा। डीएनबी कोर्स में दाखिले के लिए नीट पीजी की सभी प्रक्रिया को अपनाया जायेगा। छात्र काउंसिलिंग के बाद सदर अस्पतालों में पढ़ने जायेंगे।
किस जगह कौन सा कोर्स होगा शुरू
मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल- पीडिया
मुंगेर सदर अस्पताल- जेनरल मेडिसिन
सारण सदर अस्पताल- गायनी व पीडिया
वैशाली सदर अस्पताल- पीडिया
मधुबनी सदर अस्पताल- पीडिया
बांका सदर अस्पताल- गायनी
भागलपुर सदर अस्पताल- गायनी
नवादा सदर अस्पताल- पीडिया
सिवान सदर अस्पताल -पीडिया
अररिया सदर अस्पताल- पीडिया
शिवहर सदर अस्पताल- गायनी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।