Dr Satish Kumar Inspects AES Ward at Minapur Health Center एईएस से बचाव के लिए प्रचार पर दें जोर : डॉ. सतीश, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDr Satish Kumar Inspects AES Ward at Minapur Health Center

एईएस से बचाव के लिए प्रचार पर दें जोर : डॉ. सतीश

मुजफ्फरपुर में पूर्व एसीएमओ डॉ. सतीश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीनापुर में एक्यूट एन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने गर्मी में संभावित मामलों से निपटने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 11 April 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
एईएस से बचाव के लिए प्रचार पर दें जोर : डॉ. सतीश

मुजफ्फरपुर। पूर्व एसीएमओ डॉ. सतीश कुमार ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीनापुर में एक्यूट एन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और गर्मी में संभावित एईएस के मामलों से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी करने को कहा। उन्होंने इस बीमारी से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान डॉ. सतीश ने चिकित्सा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा कि वार्ड में सभी जरूरी सुविधाएं जैसे कि दवाइयों की उपलब्धता, ऑक्सीजन सपोर्ट, रेफरल की व्यवस्था, साफ-सफाई और मरीजों के लिए बेहतर देखभाल की व्यवस्था सुदृढ़ हो। कहा कि एईएस एक गंभीर बीमारी है, जो विशेषकर बच्चों को प्रभावित करती है। इसके प्रति सजग रहना अत्यंत आवश्यक है। सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।