एनएच निर्माण से धूल का गुबार, राहगीर व आसपास के लोग परेशान
मुजफ्फरपुर में एनएच 27 और एनएच 57 पर ओवरब्रिज निर्माण के कारण धूल के गुबार उड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनका जीवन प्रभावित हो रहा है। निर्माण एजेंसी...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले से होकर गुजरनेवाले एनएच 27 और एनएच 57 पर कई जगहों पर ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। परंतु सड़क निर्माण एजेंसी की लापरवाही से इस दोनों एनएच पर धूल का गुबार उड़ रहा है। लोगों के आवागमन के लिए डाली गई मिट्टी एवं मिक्स मेटेरियल लोगों के लिए आफत बन गई है। इससे न केवल राहगीरों का चलना दूभर हो गया है, बल्कि आसपास के लोग भी सांसों में घुटन एवं आंखों में चुभन को लेकर परेशान हैं।
एनएच पर जब नये सिरे से ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हुआ था तो लोग इससे खुश हुए कि अब सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। लेकिन, पिछले दो महीनों में ही धूल के गुबार से उनका जीना मुहाल हो गया है। इसको लेकर छिन्नमस्तिका मंदिर कांटी के पास चाय नाश्ते की दुकान चलानेवाले संतोष कुमार ने बताया कि धूल उड़ने से राहगीरों की कौन कहे, स्थानीय लोगों के साथ ही मंदिर में आनेवाले श्रद्धालु भी परेशान हैं। धूल से उनके कारोबार पर भी असर पड़ा है। दो महीनों में ही बिक्री घटकर आधी रह गई है। स्थानीय अशोक कुमार ने कहा कि एनएच होने के कारण तेज गति से आनेवाले वाहनों के कारण काफी धूल उड़ती है। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है।
कुछ ऐसी ही कहानी एनटीपीसी के गेट के सामने बननेवाले ओवरब्रिज को लेकर राम नरेश साह ने बताई। उन्होंने बताया कि एनएचएआई और निर्माण कार्य में लगी कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही से पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। इससे दिन-रात धूल उड़ती रहती है। जबकि अधिकारियों को चाहिए की दिनभर में तीन से चार बार मिट्टी को बैठाने के लिए पानी का छिड़काव कराएं। इसको लेकर निर्माण एजेंसी के स्थानीय अधिकारी के अलावा एनएचएआई को भी पत्र लिखा गया है। लेकिन, अब तक कोई पहल नहीं की गई। इससे लोगों में रोष बढ़ रहा है।
गौरतलब है कि जिले में इन दो प्रमुख राजमार्गों पर कांटी प्रखंड के कांटी थर्मल और छिन्नमस्तिका मंदिर के सामने ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। इसके अलावा बोचहां प्रखंड के गरहां व मझौली चौक पर भी ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। हर जगह धूल उड़ने से राहगीरों के साथ ही आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।