आंगनबाड़ी में छह साल पूरे करने वाले बच्चों का प्राथमिक स्कूलों में होगा नामांकन
मुजफ्फरपुर में आंगनबाड़ी में छह साल पूरे करने वाले बच्चों का प्राथमिक स्कूलों में एक अप्रैल से नामांकन होगा। एक से 15 अप्रैल तक नामांकन पखवाड़ा चलेगा। जन्म प्रमाणपत्र और आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आंगनबाड़ी में छह साल पूरे करने वाले बच्चों का प्राथमिक स्कूलों में एक अप्रैल से नामांकन होगा। आईसीडीएस और शिक्षा विभाग साथ मिलकर यह नामांकन अभियान चलाएंगे।
एक से 15 अप्रैल तक जिले समेत राज्य में नामांकन पखवाड़ा चलेगा। जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड नहीं रहने पर भी औपबंधिक नामांकन लिया जाएगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने इसे लेकर समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। आईसीडीएस के साथ आयोजित समन्वय बैठक में निर्णय लिया गया कि नये अकादमिक सत्र 2025-26 में सभी छह वर्ष के बच्चों का नामांकन कक्षा एक में अवश्य किया जाना है। इसके लिए शिक्षा विभाग एवं आईसीडीएस समन्वय के साथ कार्य करेंगे, ताकि आंगनबाड़ी में नामांकित सभी ऐसे बच्चे जो या तो छह वर्ष पूरे कर चुके हैं या अगले छह माह में छह वर्ष पूरे कर लेंगे, उनका नामांकन उनके पोषण क्षेत्र के प्राथमिक-प्रारंभिक विद्यालय में अवश्य कर लिया जाए।
सेविका-सहायिका स्कूलों को उपलब्ध कराएंगी बच्चों की सूची
आंगनबाड़ी में नामांकित ऐसे सभी बच्चे को संबंधित आंगनबाड़ी की सेविका एवं सहायिका चिन्हित कर लेंगी एवं इनकी सूची निकट के प्राथमिक विद्यालय को उपलब्ध कराएंगी। प्रधानाध्यापक एवं सेविका-सहायिका दीदी सूची के अनुसार सभी अभिभावकों को नामांकन की तिथि की सूचना उपलब्ध कराएंगे। नामांकन की तिथि को विद्यालय में विशेष प्रवेशोत्सव आयोजित किया जाएगा एवं सभी बच्चों के अभिभावकों का स्वागत करते हुए उनके बच्चों का नामांकन किया जाएगा।
अभिभावक विद्यालय की भौतिक स्थिति से हो जाएं अवगत
अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि अभिभावक विद्यालय की भौतिक स्थिति से अवगत हो जाएंगे एवं अपने बच्चे के लिए विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों से संतुष्ट हो लेंगे। नामांकन अभियान में ऐसे बच्चों की भी लिया जाएगा, जो आंगनबाड़ी में नामांकित नहीं हैं, लेकिन छिजित हैं। ऐसे बच्चों को चिन्हित करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षा सेवक/शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज), सेविका, जीविका समूह से प्रधानाध्यापक समन्वय करेंगे। जिले द्वारा कक्षा-1 में नामांकित बच्चों की संख्या को समेकित कर उपलब्ध कराए गए गूगल प्रपत्र में भरा जाएगा तथा जिला द्वारा समेकित रिपोर्ट 20 अप्रैल तक उपलब्ध कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।