Five Dogs Attack Five-Year-Old Boy in Muzaffarpur Community Outraged पांच कुत्तों ने घर से निकले बच्चे पर किया हमला, घायल, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFive Dogs Attack Five-Year-Old Boy in Muzaffarpur Community Outraged

पांच कुत्तों ने घर से निकले बच्चे पर किया हमला, घायल

मुजफ्फरपुर के पक्की सराय के बिंदेश्वरी कम्पाउंड में एक पांच वर्षीय बच्चे पर पांच कुत्तों ने हमला किया। बच्चे को गंभीर चोटें आईं और जब परिवार के सदस्य बाहर आए, तो उन पर भी कुत्तों ने अटैक किया। लोग नगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 23 May 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
पांच कुत्तों ने घर से निकले बच्चे पर किया हमला, घायल

पक्की सराय के बिंदेश्वरी कम्पाउंड की गली में शाम में हुई घटना मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नगर थाना के पक्की सराय बिंदेश्वरी कम्पाउंड स्थित गली में पांच साल के बच्चे पर एक साथ पांच कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्चा लहूलुहान हो गया। बच्चा के चिल्लाने पर घर से लोग बहार निकले तो कुत्तों ने उन पर भी अटैक कर दिया। किसी तरह कुत्तों से बच्चे की जान बचाई जा सकी। घटना को लेकर इलाके में नगर निगम के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। स्थानीय अब्दुल मजीद ने बताया कि एहसान अहमद के पांच वर्षीय पुत्र जरून एहसान गुरुवार शाम करीब 6.30 बजे अपने घर से निकल कर बगल में अपने चाचा के मकान में जा रहा था।

इसी बीच 5 कुत्तों के झूंड़ ने उस पर हमला कर दिया। उसे कई जगह काट लिया। बच्चा के चिल्लाने पर घर वाले निकले तो उन पर भी कुत्तों ने अटैक कर दिया। किसी तरह डंडा मार कर जरून को कुत्ता से बचाया गया। घर वाले प्राईवेट हॉस्पिटल ले जाकर इंजेक्शन और मरहम पट्टी लगवाया। पूरे मुहल्ला में कुत्तों से दहशत का माहौल बना हुआ है। अब्दुल मजीद ने बताया कि कुत्तों के आतंक से निजात के लिए नगर निगम चुप बैठा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।