Flood Threat Looms in Aurai Damaged Embankments Inspected by Officials औराई की 16 पंचायतों में तबाही मचा सकती है बाढ़, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFlood Threat Looms in Aurai Damaged Embankments Inspected by Officials

औराई की 16 पंचायतों में तबाही मचा सकती है बाढ़

औराई में सीओ गौतम कुमार सिंह ने बागमती और लखनदेई नदी के टूटे तटबंधों का निरीक्षण किया। रिपोर्ट में कहा गया कि 16 पंचायतों में बाढ़ का खतरा है। बागमती और लखनदेई नदी के तटबंधों की जल्द मरम्मती की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 27 May 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on
औराई की 16 पंचायतों में तबाही मचा सकती है बाढ़

औराई, एक संवाददाता। औराई प्रखंड अंतर्गत बागमती व लखनदेई नदी के टूटे व आंशिक क्षतिग्रस्त तटबंधों निरीक्षण मंगलवार को सीओ गौतम कुमार सिंह ने पूरी टीम के साथ किया। इसके बाद उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन मुजफ्फरपुर को तटबंध से संबंधित रिपोर्ट सौंपी। इसमें बताया कि यही स्थिति रही तो औराई की 16 पंचायतों में इस बार भी बाढ़ तबाही मचा सकती है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया है कि बागमती के दक्षिणी तटबंध बेनीपुर पंचायत से बसंत होते हुए सरहंचिया, महेश्वरा पंचायत तक कई जगहों पर क्षतिग्रस्त है। इन जगहों पर जल्द से जल्द मरम्मती की जरूरत है। यही नहीं, विशेष परिस्थिति के लिए यहां मिट्टी और बोड़ी के भंडारन की आवश्यक है।

यही नहीं, लखनदेई नदी का तटबंध राजखंड, कोरीयाही, मुशहरी, बिशनपुर गोकुल, धसना, रामखेतारी, बैगना समेत एक दर्जन जगहों प क्षतिग्रस्त है। इनकी अभिलंब मरम्मती की जरूरत है। ऐसा न होने पर औराई के 16 पंचायतों में बाढ़ के दौरान काफी तबाही हो सकती है। सीओ ने बताया कि जिला से प्राप्त निर्देशानुसार जल्द ही तटबंधों की मरम्मती कार्य शुरू होगा। उन्होंने बताया कि बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर नाव, नाविक के साथ तटबंध मरम्मती सहित अन्य बिंदुओं पर सुरक्षात्मक तैयारी आरंभ कर दी गई है। जल्द ही बैठक कर हर आपदा से निपटने की तैयारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।