India s Economy Shows Strong Recovery GST Collection Inflation Decline and Export Growth जीएसटी संग्रह, ई-वे बिल की संख्या में बढ़ोतरी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia s Economy Shows Strong Recovery GST Collection Inflation Decline and Export Growth

जीएसटी संग्रह, ई-वे बिल की संख्या में बढ़ोतरी

नई दिल्ली, वित्त मंत्रालय की मासिक आर्थिक रिपोर्ट में अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत मिले हैं। जीएसटी संग्रह, डीजल खपत और विनिर्माण क्षेत्र में वृद्धि हुई है। महंगाई दर अप्रैल में 3.16 फीसदी पर आ गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 May 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
जीएसटी संग्रह, ई-वे बिल की संख्या में बढ़ोतरी

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी मासिक आर्थिक रिपोर्ट में कहा गया है कि अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार दिखाई दे रहा है। बीते महीने जीएसटी संग्रह, ई-वे बिल की संख्या में बढ़ोतरी, डीजल खपत, विनिर्माण और सेवाओं क्षेत्र में बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो सामूहिक रूप से औद्योगिक और वाणिज्यिक गतिविधि में सकारात्मक संकेतों को दर्शाता है। मंगलवार को रिपोर्ट में कहा गया है कि महंगाई दर में गिरावट जारी है। अप्रैल में महंगाई दर घटकर 3.16 फीसदी के स्तर पर आ गई है। निर्यात के मोर्चे पर देखा जाए तो वैश्विक स्तर पर व्यापार नीति संबंधी अनिश्चितता के बाद कुल निर्यात में सालाना आधार पर 12.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखी गई। विदेशी मुद्रा भंडार पर्याप्त बना हुआ है जो 11 महीने के आयात करने के लिए उपलब्ध है। कई एजेंसियों ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में भारत की आर्थिक विकास दर 6.3 से 6.7 के बीच रहने का अनुमान लगाया है जो बढ़ते सरकार पंजीगत व्यय, घटती महंगाई दर और मजबूत घरेलू बुनियादी ढांचे को दर्शाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।