लापरवाही : प्रशिक्षु नर्स ने मांसपेशी की जगह नस में लगायी सूई, रोगी की बिगड़ी हालत
लापरवाही : प्रशिक्षु नर्स ने मांसपेशी की जगह नस में लगायी सूई, रोगी की बिगड़ी हालतलापरवाही : प्रशिक्षु नर्स ने मांसपेशी की जगह नस में लगायी सूई, रोगी की बिगड़ी हालतलापरवाही : प्रशिक्षु नर्स ने मांसपेशी...

लापरवाही : प्रशिक्षु नर्स ने मांसपेशी की जगह नस में लगायी सूई, रोगी की बिगड़ी हालत युवती की तबीयत खराब होने पर इमरजेंसी वार्ड में परिजनों ने किया हंगामा डीएम के जनता दरबार में पहुंचा मामला, तो इमरजेंसी वार्ड से हटायी गयीं प्रशिक्षु नर्सें वार्ड में 2 दर्जन से अधिक प्रशिक्षुओं का लगा रहता है जमघट फोटो : इमरजेंसी सदर 01 : शहर के मॉडल हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार को प्रशिक्षु नर्सों का लगा जमघट। इमरजेंसी सदर 02 : मॉडल हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार को प्रशिक्षु नर्सों को हटाते लेखापाल सुरजित कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, एक संवाददाता।
एक बार फिर मॉडल हॉस्पिटल में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही का मामला सामने आया है। वहां दक्ष चिकित्सकों की तैनाती के बावजूद एक प्रशिक्षु नर्स ने रोगी की मांसपेशी की जगह नस में सूई लगा दी। इससे रोगी की हालत बिगड़ने लगी। युवती की तबीयत खराब होने पर इमरजेंसी वार्ड में उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद यह मामला मंगलवार को डीएम के जनता दरबार में पहुंच गया। इसके बाद आनन-फानन में इमरजेंसी वार्ड से प्रशिक्षु नर्सों को हटाया गया। बताया गया कि इस आपातकालीन वार्ड में दिन में रोजाना दो दर्जन से अधिक प्रशिक्षुओं का जमघट लगा रहता था। मामले को तूल पकड़ता देख सीएस डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने जांच कमेटी गठित कर 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु नर्सों को मरीजों की देखभाल में लगाने से पहले प्रर्याप्त प्रशिक्षण जरूरी है। जीएनएम की मौजूदगी में किन हालातों में प्रशिक्षु नर्स ने युवती को गलत जगह सूई लगायी, उनकी भी कार्यशैली व इसमें भूमिका की जांच की जाएगी। सोहसराय के अखिलेश कुमार, वीरेश कुमार, रहुई के विजय कुमार, हरनौत की मनीषा कुमारी, अस्पताल चौक के मणिकांत कुमार, भैंसासुर के अमित कुमार व अन्य ने बताया कि डॉक्टर से दिखाने के बाद सूई लेने की सलाह दी गयी। पर्चा लेकर जब वे इमरजेंसी वार्ड में गए, तो वहां दो दर्जन से अधिक प्रशिक्षु नर्स मिलीं। उनमें से एक ने हाथ में पर्चा लेते हुए बिना वरीय स्वास्थ्यकर्मी को बताए सूई लगा दी। क्या है मामला : नगर थाना क्षेत्र के सालूगंज मोहल्ला निवासी रुमी परवीन अपनी बहन के साथ पेट दर्द का इलाज कराने सोमवार को मॉडल हॉस्पिटल पहुंची थी। उनकी बहन को भी पैर में दर्द था। दोनों बहनों ने डॉक्टर से इलाज कराया। पर्चा पर चिकित्सक ने तुरंत आराम के लिए दर्द की सूई लगाने के लिए लिखा। वहां तैनात प्रशिक्षु नर्सों ने पर्चा लेकर दर्द की सूई दे दी। लेकिन, मांसपेशी की जगह नस में सूई दे दी गयी। थोड़ी देर बाद युवती की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने जमकर हो-हंगामा किया, तो डॉक्टर ने उसे भर्ती कर इलाज किया। दो घंटे बाद उसकी हालत में सुधार हुई। तब उसके परिजनों ने इस मामला को डीएम के जनता दरबार में उठाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।