शेखपुरा को पर्यटन के नक्शे पर लाने के लिए होंगे कई काम : मंत्री
शेखपुरा को पर्यटन के नक्शे पर लाने के लिए होंगे कई काम : मंत्री शेखपुरा को पर्यटन के नक्शे पर लाने के लिए होंगे कई काम : मंत्री

शेखपुरा को पर्यटन के नक्शे पर लाने के लिए होंगे कई काम : मंत्री जिला 20 सूत्री की बैठक में योजनाओं की हुई समीक्षा इस्लामियां हाई स्कूल में नामांकन फॉर्म बेचने का मुद्दा उठा फोटो 27 शेखपुरा 03 - जिला 20 सूत्री की बैठक में शामिल जिला के प्रभारी मंत्री राजू कुमार सिंह व अन्य लोग शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारी गहमागहमी के बीच मंगलवार को कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में जिला 20 सूत्री की बैठक हुई। जिला के प्रभारी मंत्री व राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में बारी-बारी से सभी विभागों के कार्यो की समीक्षा की गई।
मंत्री ने कहा कि जिले में पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 49 करोड़ की योजनाओं को स्वीकृति दी गयी है। मटोखर दाह और सामस विष्णु धाम में जल्द काम शुरू होगा। गिरिहिंडा पहाड़ पर रोप-वे अथवा जो कुछ भी संभव होगा, वहां विकसित किया जाएगा। ताकि, बड़ी संख्या में पर्यटक गिरिहिंडा पहाड़ पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अगली बार जब वे शेखपुरा आएंगे तो अन्य विकास योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान पर्यटन मंत्री ने बताया कि बीस सूत्री की बैठक के दौरान विद्युत विभाग में कुछ कमियां पाई गई हैं। क़ृषि फीडर स्थापित कर किसानों को खेतों तक बिजली पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। आंधी-पानी से हुई क्षति का दोबारा करें आंकलन: मंत्री ने कहा कि पिछले महीने आंधी-बारिश के दौरान कृषि विभाग द्वारा 28 फीसदी फसल क्षति होने का आंकलन किया गया था। जबकि, 33 फीसदी फसल क्षति होने पर ही मुआवजा देने का प्रावधान है। डीएम को आंधी-बारिश के दौरान हुई फसल क्षति का दोबारा आंकलन करने को कहा गया है। आपदा विभाग को बाढ़ के पूर्व सारी तैयारियां पूर्ण करने को कहा गया है। पिछले साल बाढ़ पीड़ितों को ससमय मुआवजा दे दिया गया। इस बार भी पूरी तैयारी है। बैठक में लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने इस्लामियां हाई स्कूल में कई दशकों से एक ही व्यक्ति के सचिव बने रहने और स्कूल में नामांकन फॉर्म बेचने का मामला उठाया। मंत्री ने इसपर संज्ञान लेते हुए डीएम को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। मंत्री का किया भव्य स्वागत: इसके पूर्व शेखपुरा पहुंचने पर राजद विधायक विजय सम्राट, लोजपा के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली, जदयू जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी, बीजेपी की जिलाध्यक्ष रेशमा भारती सहित एनडीए के नेताओं ने पर्यटन मंत्री का स्वागत।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।