Water Crisis at ANM Hostel Students Struggle Amidst Heatwave एएनएम हॉस्टल में पेयजल संकट, मचा हाहाकार, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsWater Crisis at ANM Hostel Students Struggle Amidst Heatwave

एएनएम हॉस्टल में पेयजल संकट, मचा हाहाकार

एएनएम हॉस्टल में पेयजल संकट, मचा हाहाकारएएनएम हॉस्टल में पेयजल संकट, मचा हाहाकारएएनएम हॉस्टल में पेयजल संकट, मचा हाहाकारएएनएम हॉस्टल में पेयजल संकट, मचा हाहाकार

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 27 May 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
एएनएम हॉस्टल में पेयजल संकट, मचा हाहाकार

एएनएम हॉस्टल में पेयजल संकट, मचा हाहाकार पेयजल के लिए नल पर लग रही भीड़ बाल्टी और बोतल में जमा कर छात्राएं चला रहीं काम फोटो : नल एएनएम : सदर अस्पताल में मंगलवार को पुराने भवन के पास लगे नल पर पानी लेने के लिए लगी छात्राओं की भीड़। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। इस भीषण गर्मी में सदर अस्पताल स्थित एएनएम छात्रावास में पेयजल संकट गहरा गया है। वहां पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। छात्राओं को दिनचर्या के कार्यों के लिए बाल्टी और बोतल में पानी जमा कर किसी तरह काम चलाना पड़ रहा है। पेयजल के लिए सदर अस्पताल परिसर के पुराने भवन के पास लगे नल पर छात्राओं की भीड़ लग रही है।

मंगलवार को पानी के लिए दिनभर आपाधापी मची रही। इसका असर उनकी पढ़ाई पर भी पड़ रहा है। यहां 100 छात्राएं रहकर पढ़ाई कर रही हैं। अंशु कुमारी, सुमन कुमारी, अंजलि कुमारी व अन्य ने बताया कि सुबह-सुबह मोटर जल गया था। बचा-खुचा पानी भी थोड़ी देर में खत्म हो गया। इसके बाद पीने का पानी भी वहां नहीं मिल सका। लगानी पड़ रही लाइन : छात्रावास में पेयजल की व्यवस्था ठप होने से छात्राओं को सुबह से ही बाल्टी-बोतल लेकर नल के पास कतार में खड़ा होना पड़ा। यहां रहने वाली अधिकतर छात्राएं दूर-दराज इलाकों की हैं। गर्मी की तपिश और उमस के बीच उन्हें पीने का पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। छात्रावास के बाहर लगे नल ही उनका सहारा है। ऐसे में छात्राएं दिन का अधिकांश समय पानी जमा करने में बिता रही हैं। जलसंकट ने छात्राओं की दिनचर्या को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दी है। छात्राओं ने खराब पड़े मोटर को अविलंब बनवाने की मांग की है। अधिकारी बोले : सदर अस्पताल स्थित नर्सिंग स्कूल के छात्रावास में जल्द से जल्द जलापूर्ति बहाल करायी जाएगी। मोटर को बनवाया जा रहा है। मो. इरफान, स्वास्थ्य प्रबंधक, सदर अस्पताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।