27 लोगों को लाओस भेजने की साजिश में शातिर का सुराग ढूंढ रही पुलिस
मुजफ्फरपुर में 27 लोगों ने लाओस में प्लाइवुड फैक्ट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की शिकायत की है। ठग राम साजन ने विश्वास दिलाने के लिए अपना फर्जी पासपोर्ट दिया था। पुलिस अब उसकी...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। लाओस में प्लाइवुड फैक्ट्री में नेपाल, यूपी और बिहार के अलग-अलग जिलों के 27 लोगों को भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की शिकायत ग्रामीण एसपी से की गई है। इसमें ठगी करने वाले राम साजन नामक युवक ने विश्वास जताने के लिए ठगी के शिकार लोगों को अपना एक पासपोर्ट दिया था, जिसमें औराई के कल्याणपुर का पता लिखा है। ग्रामीण एसपी के निर्देश पर औराई पुलिस कल्याणपुर में शातिर के सत्यापन के लिए पहुंची। हालांकि उसका सुराग पुलिस को नहीं मिला। अब पुलिस को आशंका है कि शातिर ने फर्जी पासपोर्ट में अपना फर्जी पता भी लिखा होगा।
अब उसका सुराग ढूंढने के लिए ग्रामीण एसपी ने मोबाइल कॉल डिटेल खंगालने का निर्देश दिया है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि नेपाल, यूपी व बिहार के अलग-अलग जिलों के ठगी के शिकार लोगों ने उनसे शिकायत की थी, जिसके आधार पर जांच तेज कर दी गई है। सभी 27 लोगों से 28-28 हजार रुपये लेने के बाद उन्हें कोलकाता बुलाया गया था, जहां से उन्हें बगैर वीजा के लाओस भेजना था। आशंका है कि इन सभी को बांग्लादेश के बॉर्डर से अवैध तरीके से ले जाया जाता। अभी बॉर्डर पर अत्यधिक सख्ती के कारण एजेंटों ने रिस्क नहीं लिया और कोलकाता में इन लोगों से संपर्क नहीं साधा। अब शातिर की गिरफ्तारी के बाद बड़ा नेटवर्क सामने आ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।