Girls Fight on Muzaffarpur Station Road Police Intervenes पैसे लेनदेन के विवाद में लड़कियों के दो गुट में मारपीट, हंगामा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsGirls Fight on Muzaffarpur Station Road Police Intervenes

पैसे लेनदेन के विवाद में लड़कियों के दो गुट में मारपीट, हंगामा

मुजफ्फरपुर के स्टेशन रोड पर रविवार शाम लड़कियों के दो गुटों में भिडंत हुई। मारपीट के दौरान स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया, लेकिन स्थिति बिगड़ती गई। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 5 May 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
पैसे लेनदेन के विवाद में लड़कियों के दो गुट में मारपीट, हंगामा

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के स्टेशन रोड में रविवार की शाम लड़कियों के दो गुट आपस में भिड़ गए। बीच सड़क पर दोनों गुटों में मारपीट होने लगी। इससे सड़क से गुजर रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। मामला बिगड़ते देख स्थानीय लोगों ने बीच बचाव का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्षों में से कोई भी मानने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद नगर थाने को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। मामला शांत कराने के लिए पुलिस ने आरडीएस कॉलेज के पास के रहने वाले एक युवक को हिरासत में लिया। उसे थाने पर रखकर देर रात तक पूछताछ की जा रही थी।

युवक पर एक पक्ष की लड़की की ओर से आकर दूसरे पक्ष की लड़कियों के साथ मारपीट करने का आरोप है। घटना के संबंध में मारपीट में जख्मी एक गुट की कोलकाता के हावड़ा की रहने वाली नेहा कुमारी ने देर रात नगर थाने में आवेदन दिया है। इसमें दो युवकों को नामजद किया है। पुलिस को दिए आवेदन में उसने बताया है कि वह अपने साथियों के दैनिक जीवन के लिए यहां बैरिया इलाके में किराए के मकान में रहकर काम करती है। रविवार को मोतीझील जा रही थी। इसी बीच आरोपित पपिया नाम की लड़की ने फोन कर धमकी देकर स्टेशन रोड में बुलाया। वहां पहुंचने पर आरोपित पपिया ने अपने साथ चार अन्य लड़कियों और दो बाउंसर के साथ मारपीट करने लगी। वहां स्थानीय लोगों ने मदद की, जिससे मेरी जान बची है। पीड़िता ने अपने आवेदन में कहा है कि अगर मेरे साथ कोई भी अनहोनी की घटना होती है तो इसके जिम्मेदार ये सभी लोग होंगे। इधर, नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच की जिम्मेवारी दारोगा नीलू कुमारी को दी गई है। जांच के उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके बाद पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।