मुजफ्फरपुर को जोड़ने वाली 66 ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
गोरखपुर जंक्शन के यार्ड की रिमॉडलिंग के कारण रेलवे ने मुजफ्फरपुर से होकर गुजरने वाली 32 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा 25 ट्रेनों के रूट को बदला गया है और 9 ट्रेनों को पुनर्निर्धारित किया गया...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गोरखपुर जंक्शन के यार्ड की रिमॉडलिंग व गोरखपुर-डोमिनगढ़ थर्ड लाइन को लेकर 12 अप्रैल से 3 मई तक एनआई वर्क होगा। इसको लेकर रेलवे ने मुजफ्फरपुर से होकर गुजरने व खुलनेवाली 32 ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों पर रद्द कर दिया है। 25 ट्रेनों के रूट को भी अलग-अलग तारीखों पर बदल दिया है। इसके अलावा नौ ट्रेनों को पुनर्निर्धारित कर चलाने का निर्णय लिया गया है। ऐसा पहलीबार है जब इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनें रद्द या फिर रूट बदलकर चलाई जाएंगी।
पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र के अनुसार 12 से 26 अप्रैल तक प्री एनआई वर्क होगा। उसके बाद 27 अप्रैल से 3 मई तक एनआई का काम किया जाएगा। इंटरलॉकिंग के बाद ट्रेनों का संचालन काफी सहज हो जाएगा। ट्रेनें बेवजह डोमिनगढ़ या कैंट में नहीं खड़ी रहेंगी। इसके लिए उत्तर रेलवे ने कुल 121 ट्रेनों को निरस्त किया है। 38 ट्रेनों के रूट को बदला है।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त :
-दरभंगा एवं अमृतसर से 16 अप्रैल से 4 मई तक चलने वाली 15211/12 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस।
-सहरसा से 11, 13, 14, 15, 16, 18, 20, 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29, 30 अप्रैल व 2 मई को 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस।
-आनन्द विहार टर्मिनस से 12, 14, 15, 16, 17, 19, 21, 22, 23, 24, 26, 28, 29, 30 अप्रैल व 1 एवं 3 मई को 05578 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस।
-रक्सौल से 12 अप्रैल से 3 मई तक चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस।
-आनन्द विहार टर्मिनस से 13 अप्रैल से 4 मई तक चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस।
-प्रयागराज रामबाग एवं मुजफ्फरपुर से 14, 16, 21, 23, 28, 30 अप्रैल को चलने वाली 12538/37 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस।
-गोरखपुर से 13, 14, 15, 18, 20, 21, 22, 25, 27, 28, 29 अप्रैल व 2 एवं 4 मई को चलनेवाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस।
-कोलकाता से 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 अप्रैल एवं 1, 3 व 5 मई को चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस।
-गोरखपुर से 16, 19, 23, 26, 30 अप्रैल एवं 3 मई को चलनेवाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस।
-कोलकाता से 16, 20, 23, 27, 30 अप्रैल एवं 4 मई को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस।
-गोरखपुर से 17, 24 अप्रैल एवं 1 मई को चलनेवाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस।
-कोलकाता से 18, 25 अप्रैल एवं 2 मई को चलनेवाली 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस।
-मुजफ्फरपुर से 21, 28 अप्रैल को चलनेवाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस।
-देहरादून से 19, 26 अप्रैल एवं 3 मई को चलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस।
-आनन्द विहार टर्मिनस से 19, 21,23, 26, 28 एवं 30 अप्रैल को चलनेवाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस।
-बापूधाम मोतिहारी से 20, 22, 24, 27 एवं 29 अप्रैल तथा 1 मई को चलनेवाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस।
-गोरखपुर से 24 अप्रैल से 3 मई तक चलनेवाली 15028 गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस।
-संबलपुर से 26 अप्रैल से 5 मई तक चलने वाली 15027 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस।
-आसनसोल से 25 अप्रैल एवं 2 मई को चलनेवाली 13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस।
-गोरखपुर से 26 अप्रैल एवं 3 मई को चलनेवाली 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस।
-गांधीधाम से 25 अप्रैल को चलनेवाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर विशेष गाड़ी।
-भागलपुर से 28 अप्रैल को चलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी।
-सहरसा से 27 अप्रैल को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस।
-अमृतसर से 28 अप्रैल को चलनेवाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस।
-कटिहार से 28 अप्रैल एवं 1 मई को चलनेवाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस।
-दिल्ली से 29 अप्रैल एवं 2 मई को चलनेवाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस।
-अमृतसर से 30 अप्रैल को चलनेवाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी।
-न्यू जलपाईगुड़ी से 2 मई को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी।
-दरभंगा से 3 मई को चलनेवाली 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस।
-जालंधर सिटी से 4 मई को चलनेवाली 22552 जलंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस।
मार्ग परिवर्तन :
-कटिहार से 12 अप्रैल से 3 मई तक चलनेवाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस।
-अमृतसर से 24 अप्रैल से 2 मई तक चलनेवाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस।
-दरभंगा से 12 अप्रैल से 3 मई तक चलनेवाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष ट्रेन।
-बरौनी से 12 अप्रैल से 3 मई तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष ट्रेन।
-नई दिल्ली से 12 अप्रैल से 2 मई तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस।
-नई दिल्ली से 13 अप्रैल से 3 मई तक चलनेवाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस।
-जयनगर से 12, 23, 24, 26, 28, 30 अप्रैल तथा 1 एवं 3 मई को चलनेवाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस।
-अमृतसर से 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 अप्रैल तथा 1 एवं 2 मई को चलनेवाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस।
-पोरबंदर से 10, 11, 24 अप्रैल तथा 1 मई को चलनेवाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस।
-दरभंगा से 12 अप्रैल को चलनेवाली 22551 दरभंगा-जालंधर सिटी।
-गांधीधाम से 11 अप्रैल को चलनेवाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर विशेष ट्रेन।
-भागलपुर से 14 अप्रैल को चलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष ट्रेन।
-हावड़ा से 15 अप्रैल से 2 मई तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस।
-बरौनी से 20 एवं 27 अप्रैल को चलनेवाली 12494 बरौनी-जम्मूतवी विशेष ट्रेन।
-कामाख्या से 20 अप्रैल को चलनेवाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस।
-दरभंगा से 22, 25, 26, 27 अप्रैल एवं 2 मई को चलनेवाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस।
-आनन्द विहार टर्मिनस से 24 अप्रैल तथा 1 मई को चलने वाली 15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस।
-सहरसा से 26 अप्रैल एवं 2 मई को चलनेवाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस।
-डिब्रूगढ से 25 अप्रैल को चलनेवाली 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस।
-नई दिल्ली से 26 अप्रैल तथा 1 एवं 2 मई को चलनेवाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस।
-बान्द्रा टर्मिनस से 19, 20, 25, 27, 28, 29, 30 अप्रैल तथा 1 मई को चलनेवाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस।
-एर्णाकुलम से 25 अप्रैल को चलनेवाली 12522 एर्णाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस।
-गुवाहाटी से 30 अप्रैल को चलनेवाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी विशेष ट्रेन।
-आनन्द विहार टर्मिनस से 30 अप्रैल को चलनेवाली 12212 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस।
-जम्मूतवी से 2 मई को चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस।
पुनर्निर्धारण :
-मुजफ्फरपुर से 26 अप्रैल को चलनेवाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
-मुजफ्फरपुर से 27 अप्रैल को चलनेवाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
-मुजफ्फरपुर से 2 मई को चलनेवाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
-मुजफ्फरपुर से 3 मई को चलनेवाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
-सहरसा से 27 अप्रैल एवं 3 मई को चलनेवाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहरसा से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
-बरौनी से 27 अप्रैल को चलनेवाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
-बरौनी से 3 मई को चलनेवाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी से 210 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
-दरभंगा से 3 मई को चलनेवाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
-डिब्रूगढ़ से 2 मई को चलनेवाली 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।