ई. महिमा की संदिग्ध मौत की हो न्यायिक जांच
मुजफ्फरपुर में यांत्रिक प्रमंडल की सहायक अभियंता ई. महिमा की संदिग्ध मौत की न्यायिक जांच की मांग की गई है। अभियंत्रण सेवा समन्वय समिति ने मुख्यमंत्री और पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर मामले की जांच...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अभियंत्रण सेवा समन्वय समिति ने मंगलवार को यांत्रिक प्रमंडल दो की सहायक अभियंता ई. महिमा की संदिग्ध मौत की न्यायिक जांच की मांग की है। इस संबंध में समिति के संयोजक ई. रामस्वार्थ साह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और पुलिस महानिदेशक विनय कुमार को पत्र लिखा है।
साह ने बताया कि महिमा की मौत को लेकर सदर थाने के पुलिस अधिकारियों का रवैया ठीक नहीं है। बीते 14 महीनों में अलग-अलग बयान दे चुके हैं, जबकि तत्कालीन आईजी ने खुद घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्या का मामला बताया था। वहीं, सदर थानाध्यक्ष ने इस घटना के पीछे ठेकेदारी या अन्य विवाद की संभावना नहीं के बराबर होने की संभावना जताई है साथ ही इसे प्रेम-प्रसंग का मामला मानते हुए जांच की बात कही।
साह ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच किसी उच्च न्यायालय के किसी सेवानिवृत्त या कार्यरत न्यायाधीश से कराई जानी चाहिए, ताकि घटना के पीछे का सच सामने लाया जा सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।