सरकारी स्कूल से मोटर पंप की चोरी, एफआईआर
मुजफ्फरपुर के चंदवारा स्थित एक सरकारी विद्यालय से 21 अप्रैल की रात मोटर पंप की चोरी हो गई। विद्यालय के एचएम मुरारी कुमार ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 23 April 2025 09:30 PM

मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि चंदवारा स्थित एक सरकारी विद्यालय से मोटर पंप की चोरी कर ली गई। घटना 21 अप्रैल की देर रात की है। इस संबंध में विद्यालय के एचएम मुरारी कुमार ने नगर थाने में आवेदन दिया। जांच के बाद बुधवार को नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें स्थानीय अज्ञात चोरों पर चोरी का शक जताया गया है। पुलिस उसकी पहचान में जुटी है। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि बीते शनिवार को स्कूल बंद कर दिया गया। सोमवार की सुबह स्कूल खोलने के बाद यह मामला सामने आया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।