बाइक सवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौंदा, गंभीर
मुजफ्फरपुर में एक निजी स्कूल के पास बाइक सवार राहुल कुमार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी पत्नी ने एफआईआर...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखाड़ाघाट रोड स्थित निजी स्कूल के पास नुक्कड़ पर खड़े बाइक सवार को स्कॉर्पियो ने रौंद दिया। घटना में बाइक सवार युवक राहुल कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस हादसे में उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। परिजनों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लगाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं, परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए ब्रह्मपुरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है।
मामले में राहुल की पत्नी आरोही कुमारी ने शनिवार को नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया है कि वह बालूघाट ब्रह्मस्थान की रहने वाली है। नौ अप्रैल की रात करीब 11:25 बजे उसके पति गली के नुक्कड़ पर बाइक लेकर खड़े थे। इस बीच तेज गति से आई स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। घटना के बाद भाग रही स्कॉर्पियो की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। नगर थाने की पुलिस ने भी निजी अस्पताल में पहुंच कर जख्मी का हाल जाना है। थानेदार शरत कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ठोकर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।