गलत लेन में आ रहे बुलेट ने ऑटो में मारी ठोकर, पांच जख्मी
मुजफ्फरपुर में मझौलिया चौक पर एक बुलेट ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया। हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिनमें एक व्यक्ति को सांप ने डंस लिया था। स्थानीय लोगों ने घायलों को निकाला और एक...

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया चौक पर सर्विस लेन में गलत साइड से आ रहे बुलेट सवार ने ऑटो में सामने से टक्कर मार दी। इससे ऑटो सड़क पर ही पलट गया। हादसे में ऑटो चालक समेत चार लोग सवार थे। सकरा थाना क्षेत्र के रामजी महतो के पुत्र मुकेश कुमार को शौचालय जाने के क्रम में सांप ने डंस लिया था। मुकेश को लेकर परिवार के दो अन्य सदस्य गोबरसही स्थित प्रभात तारा अस्पताल के लिए निकले थे। रात्रि करीब 8.15 बजे मझौलिया चौक से ऑटो चालक सर्विस लेन में प्रवेश कर रहा था। इसी समय उसी लेन में तेज गति से आ रहे बुलेट सवार ने सामने से जोरदार ठोकर मार दी। इससे ऑटो डिवाइडर के पास ही पलट गया। बुलेट सवार भी गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं, ऑटो में सवार चालक समेत चारों लोग जख्मी हो गए। सर्पदंश के शिकार मुकेश को भी चोट लगी। स्थानीय लोग मौके पर जुटे और ऑटो में फंसे लोगों को किसी तरह निकाला। इसी बीच मुकेश की हालत खराब होने लगी। भगवानपुर चौक की ओर से बाइक से आ रहे आपदा मित्र राहुल कुमार कौटिल्य ने मुकेश को बाइक से अस्पताल पहुंचाया। अन्य का इलाज पास के निजी अस्पताल में चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।