Muzaffarpur Attack Protection Gang Assaults Students and Threatens Family बैरिया में प्रोटेक्शन गैंग ने स्कूली छात्र को पीटा, वीडियो वायरल, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Attack Protection Gang Assaults Students and Threatens Family

बैरिया में प्रोटेक्शन गैंग ने स्कूली छात्र को पीटा, वीडियो वायरल

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में बैरिया में प्रोटेक्शन गैंग ने दो छात्रों को पीटकर घायल कर दिया। बचाने आई मां और दादी के साथ भी हमलावरों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। जख्मी छात्र के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 16 April 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
बैरिया में प्रोटेक्शन गैंग ने स्कूली छात्र को पीटा, वीडियो वायरल

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया में फिर प्रोटेक्शन गैंग के शातिरों दो छात्रों को पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। बीच बचाव करने आई मां व दादी के साथ भी हमलावरों ने बदसलूकी करते हुए मारपीट की। इस दौरान हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी। घटना सोमवार सुबह करीब आठ बजे बैरिया कोल्हुआ पैगम्बरपुर की है।

घटना को लेकर जख्मी छात्र के पिता नीरज कुमार ने अहियापुर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। इसमें स्थानीय चार युवकों को नामजद किया है। पुलिस उसके आधार पर आगे की छानबीन में जुटी है। थाने में दिए आवेदन में नीरज कुमार ने बताया है कि आरोपितों ने उनकी पत्नी का मंगलसूत्र और सोने की चेन छीन ली है। थाने में शिकायत करने पर फिर से सभी को मारने की धमकी दी है। बताया गया कि इस मारपीट का दो वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ‘हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।