पांच बड़े शराब माफियाओं के खिलाफ भेजा गया सीसीए का प्रस्ताव
मुजफ्फरपुर में पांच प्रमुख शराब माफियाओं के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है। इन माफियाओं में संतोष कुशवाहा, निखिल सिंह, बबुआ डॉन, राकेश महतो और सुधीर मंडल शामिल हैं। सभी पर शराब और स्प्रिट के कई...

मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मुजफ्फरपुर के पांच बड़े शराब माफियाओं पर सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें मीनापुर के संतोष कुशवाहा, कांटी के निखिल सिंह, सकरा के बबुआ डॉन, राकेश महतो और हथौड़ी के सुधीर मंडल शामिल हैं। पूर्व से चिन्हित इन सभी माफियाओं के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है। बताया गया कि इन सभी पर शराब और स्प्रिट के दर्जनों मामले दर्ज हैं। लंबे समय से ये सभी फरार चल रहे हैं। सहायक आयुक्त मद्य निषेध विजय शेखर दुबे ने बताया कि पांचों आरोपियों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव डीएम को भेजा गया है। वहां से आगे की कार्रवाई होगी। बताया गया है कि मुख्यालय का आदेश है कि ऐसे शराब माफिया, जिसपर तीन से अधिक शराब तस्करी के मामले हैं, वह वर्तमान में शराब के धंधे में सक्रिय हैं, उनके खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजना है। पहले चरण में पांच शराब धंधेबाज पर सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है। बाकी अन्य शराब माफियाओं को चिन्हित कर उसके संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।