स्कूल की शैक्षणिक गतिविधि 11:30 बजे तक ही चलेंगी
मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने अत्यधिक गर्मी के कारण स्कूलों की शैक्षणिक गतिविधियों को 11.30 बजे तक सीमित करने का आदेश दिया है। यह आदेश 12 से 17 मई तक लागू रहेगा। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सभी विद्यालयों...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। दोपहर के वक्त अत्यधिक गर्मी की वजह से जिला प्रशासन ने स्कूलों की शैक्षणिक गतिविधियों को 11.30 बजे तक ही संचालित करने को निर्देश दिया है। इसको लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मुजफ्फरपुर के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में सुबह 11.30 बजे के बाद कक्षाओं के संचालन पर प्रतिबंध लगाया है। यह आदेश 12 से 17 मई तक जिला में प्रभावी रहेगा। डीएम ने विद्यालय प्रबंधन को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने इस आदेश को लेकर संबंधित अधिकारियों वरीय पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, डीईओ, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आदि को अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।