Muzaffarpur s Chandni Chowk Faces Garbage Dumping Crisis Amid Traffic Woes चांदनी चौक के चार किमी के दायरे में दर्जनभर कचरा डंपिंग प्वाइंट, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur s Chandni Chowk Faces Garbage Dumping Crisis Amid Traffic Woes

चांदनी चौक के चार किमी के दायरे में दर्जनभर कचरा डंपिंग प्वाइंट

मुजफ्फरपुर के चांदनी चौक और उसके आसपास अवैध पार्किंग और कचरे की डंपिंग से समस्याएं बढ़ रही हैं। हाईवे पर कई स्थानों पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं, जिससे ट्रैफिक में रुकावट आ रही है। स्थानीय लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 24 Nov 2024 05:26 PM
share Share
Follow Us on
चांदनी चौक के चार किमी के दायरे में दर्जनभर कचरा डंपिंग प्वाइंट

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। चांदनी चौक और आसपास के एनएच को राम भरोसे छोड़ दिया गया है। सड़क पर अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के अलावा कचरे की डंपिंग भी हो रही है, पर इसको रोकने-टोकने वाला नजर नहीं आता। हाईवे से लेकर सर्विस रोड तक यह समस्या है। कचरे के ढेर के कारण भी ट्रैफिक में बाधा आ रही है। ताजा आलम यह है कि चांदनी चौक के करीब चार किलोमीटर के दायरे में दर्जनभर कचरा डंपिंग प्वाइंट बने हुए हैं।

भगवानपुर से चांदनी चौक के अलावा शनि मंदिर चौराहे से सुधा डेयरी मोड़ के बीच भी कचरे का ढेर बढ़ने के साथ परेशानी बढ़ रही है। इसके अलावा चौराहे पर बसों के स्टॉपेज से भी जाम लग रहा है। चौराहे के दो तरफ बसों को 5-10 मिनटों तक सड़क पर ही रोककर पैसेंजर चढ़ाने-उतारने के साथ सामान की लोडिंग-अनलोडिंग हो रही है। स्थानीय रोहित रंजन, बंटी, अखिलेश शर्मा व अन्य ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से सड़क पर बस चालकों की मनमानी जारी है। लोगों ने जाम के साथ ही अन्य समस्याओं के समाधान को चांदनी चौक पर पुलिस की तैनाती की मांग की है।

कचरे से भर रहा हाईवे का किनारा

चांदनी चौक से बीबीगंज पुल होकर भगवानपुर चौराहे के बीच कचरा डंपिंग की सबसे अधिक समस्या है। भगवानपुर चौराहे से बीबीगंज मोड़ तक सड़क के दोनों तरफ सर्विस रोड में छह जगहों पर कूड़े का ढेर लगातार बढ़ रहा है। बीबीगंज पुल के एक किनारे में जमा कचरे की दुर्गंध से राहगीरों और स्थानीय लोगों को परेशानी होती है। दूसरी ओर, शनि मंदिर चौराहा से सुधा डेयरी मोड़ तक हाईवे के एक किनारे कचरा भरा जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बीते कुछ दिनों से देर रात चुपके से कूड़े की डंपिंग की जा रही है। इससे एनएच से सटे लीची के बगीचे तक गंदगी फैल रही है। डेयरी मोड़ से चांदनी चौक के बीच एनएच के दोनों लेन से सटे सर्विस रोड में चार जगहों पर कूड़े का ढेर लगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।