ई-उपस्थिति नहीं बनाने वाले 10 स्कूल के हेडमास्टर से मांगा स्पष्टीकरण
मुजफ्फरपुर में 10 स्कूल के हेडमास्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है क्योंकि उनके किसी भी शिक्षक ने ई-शिक्षा कोष पर 11 अप्रैल को ऑनलाइन उपस्थिति नहीं बनाई। जिला शिक्षा अधिकारी ने 24 घंटे के भीतर साक्ष्य...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ऑनलाइन उपस्थिति नहीं बनाने वाले 10 स्कूल के हेडमास्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इन स्कूल के एक भी शिक्षक ने ई-शिक्षा कोष पर अपनी उपस्थिति नहीं बनाई है। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने शनिवार को 24 घंटे के भीतर साक्ष्य के साथ इन हेडमास्टर से जवाब मांगा है।
पूछा है कि किस कारण से इन स्कूलों के एक भी शिक्षक ने 11 अप्रैल को ऑनलाइन उपस्थिति नहीं बनाई। साक्ष्य के साथ स्पष्टीकरण देने पर कार्रवाई की जाएगी। जिन स्कूलों के हेडमास्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है, उसमें प्राथमिक विद्यालय चतुरपट्टी, नव प्राथमिक विद्यालय उस्ती, उच्च माध्यमिक विद्यालय चैनपुर वाजिद, प्राथमिक विद्यालय बुधनगरा पासवान टोला, प्राथमिक विद्यालय बरहेता गंगाराम खान टोला उर्दू, प्राथमिक विद्यालय हरनी टोला, उच्च माध्यमिक विद्यालय औराई, नव प्राथमिक विद्यालय बनया टोला खंगुराडीह, उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलपकौना, उच्च माध्यमिक विद्यालय चकभदवा उर्दू शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।