Muzaffarpur Schools Headmasters Salaries Halted Due to Low Enrollment 48 स्कूल के हेडमास्टरों का वेतन बंद, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Schools Headmasters Salaries Halted Due to Low Enrollment

48 स्कूल के हेडमास्टरों का वेतन बंद

मुजफ्फरपुर में 48 स्कूलों के हेडमास्टरों का वेतन बंद कर दिया गया है। इनमें नामांकित छात्रों की संख्या केवल एक से 18 तक है। विभाग ने लापरवाही के चलते यह कार्रवाई की है। अधिकारियों का कहना है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 26 April 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
48 स्कूल के हेडमास्टरों का वेतन बंद

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 48 स्कूल के हेडमास्टरों का वेतन बंद करने का आदेश दिया गया है। इन स्कूलों में कुल नामांकित बच्चों की संख्या एक से लेकर 18 तक ही दिखाई गई है। बच्चों की संख्या को लेकर लापरवाह हेडमास्टर पर विभाग ने कार्रवाई की है। विभाग का कहना कि किसी स्कूल में एक या दो बच्चे कैसे नामांकित हो सकते हैं।

अधिकारियों का कहना कि ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर मूल विद्यालय से बच्चों को इंपोर्ट नहीं करने के कारण यह स्थिति है। स्कूल प्रभारी को इस संबंध में पहले निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद स्कूल स्तर पर लापरवाही बरती गई और बच्चों को मूल विद्यालय से इंपोर्ट नहीं किया गया। इस स्थिति में इन विद्यालयों में बच्चों की इतनी कम संख्या दिख रही है। इन 48 स्कूलों में अधिकतर प्राथमिक विद्यालय हैं।

जिले के 10 विद्यालय में पांच कक्षाओं में महज एक बच्चा नामांकित :

जिले के 10 विद्यालय इस सूची में ऐसे हैं, जहां पांचवीं तक की कक्षा चलती है। लेकिन, पांचवीं तक की कक्षा में केवल एक ही बच्चा नामांकित है। प्राथमिक विद्यालय सादुल्लापुर पासवान टोला, प्राथमिक विद्यालय देवरिया में एक ही बच्चा नामांकित है। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय बाघ नगरी में भी एक ही बच्चा नामांकित है। प्राथमिक विद्यालय मकरंदपुर बालिका, प्राथमिक विद्यालय कोटिया, प्राथमिक विद्यालय गोदन पट्टी, प्राथमिक विद्यालय लदौरा समेत अन्य विद्यालयों में एक ही बच्चा नामांकित है। इसके अलावा बदौल प्राथमिक विद्यालय में तीन बच्चा नामांकित है। प्राथमिक विद्यालय मथुरा उर्दू में चार बच्चा नामांकित है। वहीं, बड़ा बुजुर्ग उर्दू में महज पांच बच्चा नामांकित है। जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि कुढ़नी, मड़वन, मुरौल, मोतीपुर, मुशहरी, औराई, बंदरा, गायघाट, कांटी, कटरा के ये 48 स्कूल हैं। अगर इन स्कूलों में 24 घंटे के अंदर बच्चों की संख्या नहीं बढ़ती है तो इनके हेडमास्टर के साथ सभी शिक्षकों का वेतन बंद कर दिया जाएगा और इस विभागीय कार्रवाई के लिए हेडमास्टर और प्रखंड शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे। इन बीईओ पर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।