पीजी में दाखिले के लिए छात्र नेता व माननीय तक के आ रहे फोन
मुजफ्फरपुर के बीआरएबीयू में पीजी दाखिले के लिए छात्र नेता और माननीयों के फोन आ रहे हैं। जूलॉजी, कॉमर्स और हिन्दी विषयों में सबसे ज्यादा डिमांड है। ऑनस्पॉट एडमिशन के दौरान सिफारिशों की बाढ़ के बीच,...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में पीजी में दाखिले के लिए छात्र नेता से लेकर माननीय तक के फोन विवि के अधिकारियों को आ रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि ऑनस्पॉट राउंड में बची हुई सीटों पर दाखिला लिया जाना है पर इतनी सिफारिशें आ रही हैं कि कुछ समझ नहीं आ रहा है। सबसे ज्यादा डिमांड जूलॉजी, कॉमर्स और हिन्दी विषय में है।
गुरुवार को भी अधिकारियों के पास कई बड़े नेताओं का नाम लेकर छात्र पहुंचे थे। एक छात्र नेता ने जिले के एक कद्दावर नेता का नाम लेते हुए कहा कि मुझे उन्होंने भेजा है। छात्र नेता विज्ञान संकाय में एक छात्र के दाखिले की सिफारिश कर रहा था। अधिकारी ने बताया जिस विषय में सिफारिश की जा रही है, उसमें सिर्फ एक ही सीट है। एक सीट पर 10 से अधिक लोगों के फोन आ चुके हैं। माननीयों के अलावा कॉलेजों के प्राचार्य और प्रोफेसर भी अपने-अपने कैंडिडेट की सिफारिश में जुटे हैं। बीआरएबीयू में 29 मार्च तक ऑनस्पॉट एडमिशन लिया जाना है। तीन मेरिट लिस्ट के जारी होने के बाद पीजी में दो हजार सीटें खाली रह गई थीं।
उधर, लगातार सिफारिशों के बाद विवि प्रशासन पीजी में 20 प्रतिशत सीट बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है। हालांकि, अभी इसपर निर्णय नहीं हुआ है। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह का कहना है कि कुलपति के आदेश के बिना कोई कदम नहीं उठाया जायेगा। सूत्रों ने बताया कि कई कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई नहीं होने से मुख्यालय के कॉलेजों में छात्रों का दबाव अधिक बढ़ गया है। ऑनस्पॉट एडमिशन के तीसरे दिन भी कॉलेज व पीजी विभागों में छात्रों की भीड़ रही। भीड़ के दौरान कई बार हंगामा भी हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।