एके 47 जब्ती मामला : चारों आरोपितों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल
मुजफ्फरपुर में पिछले वर्ष मई में जंक्शन से फकुली थाना के ढोढ़ी पुल के निकट से एके-47, मैगजीन और कारतूस जब्त होने के मामले में एनआईए ने चार आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। आरोपितों में देवमनी...

मुजफ्फरपुर, हिप्र। पिछले वर्ष मई में जंक्शन से लेकर फकुली थाना के ढोढ़ी पुल के निकट से एके-47, मैगजीन, कारतूस के जब्त होने के मामले में शुक्रवार को एनआईए ने पटना के विशेष कोर्ट में चार आरोपितों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की है। इन आरोपितों में फकुली थाना के मनकौनी गांव के देवमनी राय उर्फ अनीश, जैतपुर थाना के पोखरैरा गांव के विकास कुमार, वैशाली के अंजानपीर गांव के सत्यम कुमार व नगालैंड के दीमापुर के गैरेज संचालक अहमद अंसारी शामिल है। ये सभी आरोपित अभी बेऊर जेल पटना में बंद हैं। एनआईए के अनुसार, आरोपितों ने नक्सलियों और अन्य आपराधिक तत्वों को प्रतिबंधित बोर के हथियारों की अवैध खरीद और तस्करी में साजिश रची थी और सक्रिय रूप से शामिल थे।
वहीं, हाईकोर्ट में देवमनी के अधिवक्ता अभिषेक तीर्थंकर ने बताया कि चार्जशीट दाखिल किए जाने की सूचना मिली है। मुजफ्फरपुर पुलिस ने भी चारों आरोपितों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की थी। हाईकोर्ट में आरोपित देवमनी की जमानत याचिका पर चल रही सुनवाई : आरोपित देवमनी की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति विपुल एम पांचोली व न्यायमूर्ति की डबल बेंच में सुनवाई चल रही है। पीठ ने एनआईए को इस याचिका के संदर्भ में पूरक काउंटर एफिडेविट दाखिल करने का निर्देश दिया था। इसके जवाब में एनआईए ने कहा था कि पीठ के समक्ष पूरक काउंटर एफिडेविट के साथ विशेष कोर्ट में आरोपितों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की जाएगी। पीठ ने तब इस मामले की सुनवाई के लिए नौ मई की तिथि तय की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।