गर्भवती बनाने का झांसा देकर महिला से 40 हजार की ठगी, शिकायत
मुजफ्फरपुर में महिलाओं को गर्भवती बनाने का झांसा देकर साइबर ठगी हो रही है। एक महिला ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर 40 हजार रुपये गंवाए। ठगों ने दवा के जरिए गर्भवती बनाने का दावा किया और कई महिलाओं...

मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि महिलाओ को गर्भवती बनाने का ऑफर देकर ऑनलाइन ठगी की जा रही है। साइबर शातिरों ने यह ऑफर देकर कुढ़नी थाना क्षेत्र की एक महिला से 40 हजार रुपये की ठगी कर ली है। शादी के लंबे समय के बाद भी महिला को संतान नहीं हो रहा है। सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर महिला शातिरों के जाल में फंस गई। उसने विज्ञापन देखकर उसपर क्लिक कर दिया, जिसके बाद उसे कॉल कर साइबर शातिरों ने जाल में फांस लिया।
साइबर शातिरों ने महिला को दवा से गर्भवती बनाने का झांसा दिया। इसके लिए शातिरों ने कई महिलाओं का वीडियो भी भेजा, महिलाएं दवा खाने के बाद संतान होने की बात वीडियो में बोल रही थी। यह देखकर ठगी की महिला को विश्वास हो गया।
इस संबंध में पीड़िता कुढ़नी थाने में शिकायत लेकर गई, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी। तब मंगलवार को वह शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची और ग्रामीण एसपी के कार्यालय में शिकायत की। पुलिस को बताया कि गर्भवती बनाने का झांसा देकर यूपीआई के माध्यम से रुपये की ठगी की गई है। गर्भवती बनाने का झांसा देने वाले शातिर संतान के इच्छुकों को रजिस्ट्रेशन और सिक्युरिटी फी के नाम पर पांच सौ से एक हजार तक जाती है। इसके बाद उससे अलग-अलग मद में रुपये की मांग की जाती है। सारे रुपये यूपीआई के माध्यम से विभिन्न खातों में ट्रांसफर कराए जाते हैं।
शहबाजपुर के युवक से ठगी का हुआ था प्रयास :
सोशल मीडिया पर महिला को गर्भवती करने का विज्ञापन देखने के बाद साइबर शातिरों ने शहबाजपुर के एक युवक से संपर्क किया। उससे निबंधन कराने के लिए तस्वीर आदि ली और एक फेक एग्रीमेंट भी बना दिया। इसके बाद युवक के व्हाट्सएप पर सारा ब्योरा शेयर कर उससे ठगी का प्रयास किया गया। युवक ने रुपये देने से इंकार किया तो उसे केस में फंसाकर जेल भेजने तक की धमकी दी जाने लगी। धमकी के बाद डरे युवक ने पुलिस से संपर्क किया था। हालांकि, उसने एफआईआर दर्ज नहीं कराई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।